May 28, 2024

जिला साहू समाज ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में मांगे एमएलए टिकट

बिलासपुर. जिला साहू संघ भी समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को एमएलए टिकट दिलाने के लिए सामने आ गया है। संघ का दावा है कि अकेले बिलासपुर जिले में साहू वोटरों की संख्या 2 लाख से अधिक है। लोकसभा में 4 लाख से अधिक मतदाता रहते हैं।
संघ के जिला उपाध्यक्ष पप्पू साहू ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले की विधानसभा सीटों के चुनाव को साहू समाज काफी प्रभावित करता है। जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में साहू वोटरों की जनसंख्या काफी अधिक है। उन्होंने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से किसी भी एक विधानसभा सीट से समाज के सक्रिय सदस्य को टिकट देने की वकालत की है। दोनों पार्टियों से टिकट नहीं मिलने पर समाज का अगला कदम क्या होगा, इस सवाल पर उनका कहना था कि समाज के बड़े पदाधिकारी इस बारे में निर्णय लेंगे। अगर किसी सामाजिक व्यक्ति की आस्था किसी पार्टी विशेष से जुड़ी हुई तो उन पर किसी और का काम करने का दबाव नहीं डाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post  प्रकाश मनहर को  मिला सेवा रत्न सम्मान 
Next post पुज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत ने अमर अग्रवाल से कहा –  समाज भाजपा के साथ है
error: Content is protected !!