April 26, 2024

Fire Boltt के Earbuds है स्टाइलिश, जानिए कीमत

समय के साथ-साथ हेयरेबल डिवाइस बदल चुके हैं. अब लोग तार वाले ईयरफोन्स को छोड़कर ईयरबड्स की तरफ जा रहे हैं. मार्केट में अब तो काफी कम कीमत में ईयरबड्स मिल रहे हैं. भारत में Xiaomi, Realme, boAt, Fire Boltt, Noise जैसी कंपनियां काफी कम कीमत में ईयरबड्स प्रोवाइड करा रही हैं. नए साल में Fire Boltt ने भारत में नया TWS ईयरफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Fire Boltt Fire Pods Ninja 601 है. यह बाकी कंपनियों के ईयरबड्स को टक्कर देने वाला है. इन ईयरबड्स को गेमर्स को टारगेट करते हुए बनाया गया है. आइए जानते हैं Fire Boltt Fire Pods Ninja 601 की कीमत और फीचर्स….

Fire Boltt Fire Pods Ninja 601 Specs

Fire Boltt Fire Pods Ninja 601 के एयरटिप्स काफी अलग डिजाइन के हैं. साथ ही काफी आरामदायक और सुरक्षिट फिट रखने के लिए हुक के साथ आते हैं. यह ईयरबड्स IPX6 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी पानी में खराब नहीं होते हैं.

Fire Boltt Fire Pods Ninja 601 Features

Fire Boltt Fire Pods Ninja 601 गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड (38ms) प्रदान करता है. यह सुपर सिंक तकनीक के साथ आते हैं यानी केस ओपन करते ही यह तुरंत डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा. Ninja 601 में ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट है.

Fire Boltt Fire Pods Ninja 601 Battery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोज पैरों की मालिश करने से तेज होती है आंखों की रोशनी
Next post नाखूनों पर दिखने वाले काले-सफेद धब्बे शुभ होते हैं या अशुभ? जाने इसका रहस्य
error: Content is protected !!