May 9, 2024

30 October की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 30 October (October 30) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 30 October (30 October) के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’30 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं|

30 October की ऐतिहासिक घटनाये

    • गुस्टॉफ द्वितीय एडोल्फ “1611” में 17 साल की उम्र में स्वीडन का राजा बने.
    • बेनिटो मुसोलिनी ने “1922” में इटली में सरकार बनाई.
    • पहली बार लंदन में “1925” में टेलिविजन ट्रांसमिशन हुआ.
    • रूसी शासक जार निकोलस द्वितीय ने “1905” में पहले रूसी संविधान को स्वीकृती दी.
    • 1956 में भारत का पहला पांच सितारा होटल ‘अशोक’ खुला.
    • तुर्की में इस्तांबुल में यूरोप और एशिया को जोड़ने वाला बॉस्पोरस ब्रिज “1973” में बनकर तैयार हुआ.
    • पहली बार एक जिंदा इंसान को किडनी का सफल ट्रांसप्लांट “1960” में किया गया था.
    • अफ्रीकी देश मोरक्को तथा अल्जीरिया ने युद्ध विराम संधि पर “1963 में हस्ताक्षर किए.
  • स्पेन में किंग जुआन कारलोस ने “1975” में सत्ता संभाली.
  • गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में “2008” में श्रेणिबद्ध धमाके हुए. जिसमे 66 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी.
  • तेलंगाना के महबूबनगर में “2013” में बस में आग लगने से 44 लोगों की मौत हुई.

30 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

  • रेस्टोरेशन कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध रिचर्ड शेरेगन का जन्म “1751” में हुआ.
  • प्रसिद्ध रूसी लेखक थ्योडो दोस्तोवस्की का जन्म “1821” में हुआ.
  • बंगाल के लोकप्रिय उपन्यासकार सुकुमार रे का जन्म “1887” में हुआ.

30 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

  • भारत के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता विनोद मेहरा का निधन “1990” में हुआ.
  • प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता-निर्देशक वी शांताराम का निधन “1990” में हुआ.
  • महान् चिंतक तथा समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती का निधन “1883” में हुआ.
  • प्रसिद्ध ग़ज़ल और ठुमरी गायिका बेगम अख़्तर का निधन “1974” में हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 30 अक्टूबर के 

  • विश्व मितव्ययिता दिवस (World Saving Day)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिग्गज एक्टर Yusuf Husain का हुआ निधन! इंडस्ट्री को फिर लगा सदमा
Next post पति ने फिल्मी स्टाइल में पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, कहा- हमेशा खुश रहो
error: Content is protected !!