April 16, 2024

IPL 2021: Sunrisers Hyderabad में आया David Warner जैसा तूफानी बैट्समैन, विरोधियों के लिए बनेगा खतरा!


नई दिल्ली. IPL 2021 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) को अपनी टीम में शामिल किया है. जेसन रॉय (Jason Roy) बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर जैसे ही खतरनाक हैं. डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं.

हैदराबाद ने जेसन रॉय को शामिल किया

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जेसन रॉय को उनके दो करोड़ रूपये के बेस प्राइज में शामिल किया है. जेसन रॉय का प्रदर्शन हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में ठीक ठाक रहा था, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. वहीं, जेसन रॉय ने 2017 में गुजरात लॉयंस के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और बाद में वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए 2018 में खेले थे.

जेसन रॉय ने IPL में खेले 8 मैच

जेसन रॉय ने कुल आठ मैच खेलकर एक अर्धशतक के साथ 179 रन बनाए हैं. जेसन रॉय को 9 अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मिशेल मार्श की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर निजी कारणों से पूरे चरण में उपलब्ध नहीं होगा. मिशेल मार्श 2020 चरण के पहले मैच में चोटिल हो गए थे और वह इसके बाद नहीं खेल सके. मार्श ने 2010 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, उन्होंने इस लीग में कुल 21 मैच खेले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Joint pain : गठिया के रोगी इस सफेद चीज से रहें दूर, बढ़ सकती है जोड़ों में सूजन
Next post IPL 2021 में कौन सी टीम होगी सबसे ज्यादा खतरनाक? Aakash Chopra ने दिया ये जवाब
error: Content is protected !!