March 29, 2024

पतंजलि योग समिति का आयोजन: संगीतमय योगाभ्यास कार्यक्रम का एक वर्ष पूर्ण हुआ

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में लगातार एक वर्ष से रेलवे क्षेत्र में योगाभ्यास कराया जा रहा है। संगीतमय भजन के साथ यहां रेलवे क्षेत्र के प्रबुद्धजन एकत्र होकर योग करते हैं और हवन, यज्ञ, प्रकृति की रक्षा के साथ साथ शरीर को रोग मुक्त करने का संकल्प भी लेते हैं। आज से एक वर्ष पूर्व 5 मार्च 2022 को रेलवे स्कूल में योग सभा की शुरूआत की गई थी। आज 5 मार्च 2023 को यहां स्थापना दिवस मनाया गया। इस योग सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए प्रात: 6 से 8 बजे संगीतमय भजन की धुन में लोगों ने तन मन से अभ्यास किया।


पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित इस योगा अभियान में लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं। समिति द्वारा ट्रेनिंग प्रोगाम के तहत 25 दिनों में 100 घंटे योगाभ्यास प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग में 200 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा ताकि वे दूनिया में कहीं भी रहकर योगा सिखा सकेंगे।


दो घंटे तक चले योगाभ्यास में संसारिक जीवन जीने का तरीका भी सिखाया जाता है। हवन-यज्ञ के माध्यम से बड़े से बड़े रोगों से निजात पाया जा सकता है। प्राकृतिक की रक्षा के साथ जल-जीवन और पृथ्वी के महत्व को समझना मावन जीवन के लिए बेहद जरूरी है जिसे आज के परिवेश में लोग भुला रहे हैं। पतंजलि योग समिति द्वारा दिए जा रहे संदेश को आज पूरी दूनिया भर में अपनाया जा रहा है।
इस अवसर पर संजय अग्रवाल, प्रो. बी.के. सोनी, पी.एल. श्रीवास्तव, योगाचार्य विवेक, हेमलता साहू, ब्रम्हकुमार से मंजू बहन, जिला अध्यक्ष गोविंद तिवारी, के.के. श्रीवास्तव, बाल गोविंद अग्रवाल, निमेश वर्मा, देवांगन सहित भारी संख्या में योगा से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा प्रधानमंत्री आवास पर झूठ की राजनीति कर रही -कांग्रेस
Next post पैरालंम्पिक जुडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
error: Content is protected !!