May 2, 2024

आपको पागल साबित कर सकते हैं इस राशि वाले लोग, हमेशा रहें बचकर

नई दिल्‍ली. किसी भी व्‍यक्ति को पागल या बेवकूफ कह देना उसके तर्कों या उसके अच्‍छे कामों को भी नजरअंदाज करने का अच्‍छा तरीका है. कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों को अपने से कमतर दिखाने के लिए इन तरीकों का इस्‍तेमाल कर देते हैं. बल्कि कुछ लोगों में तो ऐसे गुण होते हैं कि वे अच्‍छे-भले अक्‍लमंद लोगों को भी पागल साबित कर देते हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहना ही सही है क्‍योंकि ज्‍यादा दिनों तक ऐसे लोगों के साथ रहने से व्‍यक्ति अपना आत्‍मविश्‍वास खो देता है.

इस मामले में इन राशि वालों से रहें बचकर 

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लोग दूसरों की बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इतना ही नहीं इस बात का उन्‍हें अहसास तक नहीं होता है और जब कोई उन्‍हें इसका अहसास कराने की कोशिश करे तो वे सामने वाले को ही बेवकूफ साबित कर देते हैं. वे जोड़-तोड़ करने में माहिर होते हैं.

कन्या (Virgo): ये लोग कमाल के परफेक्‍शनिस्‍ट होते हैं और अपने आगे सभी को कमतर समझते हैं. लिहाजा हमेशा दूसरों के कामों में गलतियां निकालकर उन्‍हें कम अक्‍लमंद साबित करते हैं. इस बारे में वे बातचीत करना तक पसंद नहीं करते हैं और गलतियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ देते हैं.

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों को किसी से माफी मांगना पसंद नहीं है और इससे बचने के लिए वे दूसरों को पागल कहने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ये लोग माइंड गेम खेलने में जबरदस्‍त होते हैं.

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के लोगों को हर चीज पर अपना कंट्रोल रखना अच्‍छा लगता है और कई बार तो इसके लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं. अपने प्रतिद्वंदी को नीचा दिखाने के लिए वे उसे पागल, कम अक्‍लमंद साबित करने के लिए वे अनैतिक तरीके भी अपना सकते हैं.

तुला (Libra): इस राशि के लोग अपनी गलतियां स्‍वीकार नहीं करते हैं. यदि आप उन्‍हें सबूत भी दिखा दें तो वे उसे नकारने के तर्क ढूंढ लेते हैं. वे खुद को सही साबित करने के लिए दूसरों के दिल-दिमाग के साथ आसानी से खेल लेते हैं.

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के लोगों में दूसरों से ईर्ष्‍या करने की बुरी आदत होती है. ऐसे में किसी को आगे बढ़ता देखकर उसकी कमियां गिनाने लगते हैं और फिर इस काम में वे किसी भी हद तक चले जाते हैं. यहां तक कि वे सफल हो रहे व्‍यक्ति को भी भ्रमित करके उसे सही रास्‍ते से भटका देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन तारीखों पर जन्‍मे लोगों की मैरिड लाइफ में बनी रहती हैं समस्‍याएं, खासियतें भी जानें
Next post वनडे टीम के नए उपकप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी
error: Content is protected !!