May 19, 2024

हथेली का तिल पैसा बरसाएगा या मान-हानि कराएगा, ऐसे जानें शुभ-अशुभ संकेत


नई दिल्‍ली. व्‍यक्ति के शरीर (Body) पर बने तिल (Mole) सामान्‍य निशान नहीं होते हैं, बल्कि वे कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. शरीर के हर हिस्‍से में बने तिल का अलग मतलब होता है. चूंकि हाथ की रेखाओं (Hand Lines) के जरिए भविष्‍य, स्‍वभाव, पैसे की स्थिति आदि का पता चलता है, लिहाजा हथेलियों पर बने तिल (Mole) सबसे ज्‍यादा खास होते हैं. आइए जानते हैं हथेली में किस जगह पर बना तिल क्‍या संकेत देता है.

 

हथेली में बने तिल देते हैं ये संकेत 

मान्‍यता है कि बाईं हथेली में तिल हो तो जातक बहुत खर्चीला होता है. ऐसे लोगों को पैसा सोच-समझकर खर्च करना चाहिए. वहीं दाएं हाथ का तिल जातक को अमीर बनाता है. इन लोगों को पैसे के साथ-साथ जीवन में खुशियां भी बहुत मिलती हैं. इसके अलावा हथेली की अन्‍य जगहों पर तिल होने के अलग मतलब होते हैं.

 

उंगली पर तिल- यदि हाथ की पहली उंगली पर तिल हो तो ऐसे लोगों को मान-हानि का सामना करना पड़ता है. इन लोगों पर कार्यक्षेत्र में बड़ा आरोप लगा सकता है और उन्‍हें कोर्ट तक के चक्‍कर लगाने पड़ सकते हैं. वहीं छोटी उंगली पर तिल होना बहुत शुभ होता है, ऐसे जातकों को कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है. वहीं सबसे बड़ी उंगली पर तिल हो तो ऐसे लोग धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं.

 

अंगूठे पर तिल होना- ऐसे जातक सच्‍चे, ईमानदार और मेहनती होते हैं. साथ ही दूसरों के साथ कभी गलत नहीं करते हैं.

उंगली के नीचे तिल होना- बड़ी उंगली के नीचे शनि पर्वत पर तिल हो तो व्‍यक्ति को असफलताओं का सामना करना पड़ता है. वहीं पहली उंगली के नीचे तिल हो तो ऐसे लोग न केवल अमीर बनते हैं, बल्कि खूब मान-सम्‍मान भी पाते हैं. ऐसे लोग बड़ी सरकारी नौकरी पाते हैं.

 

चंद्रपर्वत पर तिल होना- सबसे छोटी उंगली के नीचे मणिबंध के पास चंद्र पर्वत होता है. यदि यहां तिल हो तो व्‍यक्ति की शादी में देरी होती है या उसे प्‍यार में नाकामी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Xiaomi की वाट लगाने आ रहा Motorola का गदर Smartphone, कम कीमत में तगड़ी बैटरी और गजब कैमरा, जानिए फीचर्स
Next post बार-बार हो रही है धन हानि तो कर लें ये उपाय, शुक्र ग्रह मजबूत होकर बरसाएंगे पैसा
error: Content is protected !!