May 9, 2024

दिवाली-छठ को लेकर रेलवे ने चलाई 11 स्‍पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम टेबल

नई दिल्ली. उत्‍तर रेलवे ने त्योहारों का ख्याल रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. देशभर में तमाम लोग दिवाली-छठ की वजह से अपने घर जा रहे हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें लोगों की यात्रा में काफी सहूलियत देंगी. रेलवे की ओर से नई दिल्‍ली/दिल्‍ली जं0/आनंद विहार टर्मिनल से कई जगहों के लिए त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. आइए जानते हैं कौन सी जगहों से किय टाइम ट्रेन जाएगी…

दिल्‍ली जंक्शन-कटिहार

09634 दिल्‍ली जंक्शन-कटिहार त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 1 नवंबर को दिल्‍ली जंक्शन से दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम को करीब 7.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. रिटर्न साइड में 09633 कटिहार-दिल्‍ली जंक्शन त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 2 नवंबर को कटिहार से रात में 10:30 बजे निकलेगी और अगले दिन रात में 2:45 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन बीच रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रूदौली, फैजाबाद, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी तथा नौगछिया स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी

09632 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 1 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे निकलकर अगले दिन रात में 11:15 बजे जोगबनी पहुंचेगी. लौटते समय यह ट्रेन 09631 जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 3 नवंबर को जोगबनी से रात में 1 बजकर 20 मिनट पर निकलेगी और दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन बीच रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रूदौली, फैजाबाद, शाहगंज, आजमगढ, मऊ जंक्शन, बलिया, छपरा, हाजीपुर,बरौनी, नौगछिया, कटिहार और पुर्णिया जंक्शन स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा

09650 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 1 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.00 बजे निकलकर अगले दिन दोपहर में 02:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन वापसी में (09649 सहरसा- आनंद विहार) 2 नवंबर को सहरसा से शाम 06.30 बजे निकलकर अगले दिन शाम को 06:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. बीच में यह त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया तथा एस बख्‍तियारपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा 

01692 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 1 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात में 00.30 बजे निकल कर उसी दिन रात में 09.05 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. वापसी दिशा में 01691 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 1 नवंबर को दरभंगा से रात में 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात में 09.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. बीच में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल तथा सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दिल्‍ली जंक्शन-कटिहार 

09636 दिल्‍ली जंक्शन-कटिहार त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 2 नवंबर को दिल्‍ली जंक्शन से दोपहर 03:05 बजे निकल कर अगले दिन शाम को 07:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस ट्रेन की दिल्ली वापसी (09635 कटिहार-दिल्‍ली जंक्शन) 3 नवंबर को कटिहार से रात में 10.30 बजे निकल कर तीसरे दिन रात में 02.45 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी. यह त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रूदौली, फैजाबाद, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी तथा नौगछिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

नई दिल्‍ली-सहरसा 

09638 नई दिल्‍ली -सहरसा त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 2 नवंबर को नई दिल्‍ली से सुबह 11:05 बजे निकल कर उसी दिन रात में 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 09637 सहरसा- नई दिल्‍ली त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 3 नवंबर को सहरसा से दोपहर 03:30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन शाम को 04:00 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी. बीट में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया तथा एस बख्‍तियारपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकते हुए जाएगी.

आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा 

09642 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 2 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से मध्‍य रात्रि 00.30 बजे निकल कर 2 नवंबर को ही रात में 09.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 09641 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन दिनांक 2 नवंबर को दरभंगा से रात में 11.00 बजे निकल कर अगले दिन रात में 09.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. बीच रास्ते में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल तथा सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर

03760 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 1नवंबर, 8 नवंबर और 15 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6.15 बजे निकल कर अगले दिन शाम को 07.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03759 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल 2 नवंबर, 9 नवंबर और 16 नवंबर को भागलपुर से सुबह 09.00 बजे निकल कर अगले दिन सुबह 11.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन बीच में सुल्‍तानगंज, जमालपुर, अभयापुर, क्यिूल, पटना, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ तथा मुरादाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज टर्मिनल

01908 आनंद विहार टर्मिनल– प्रयागराज सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 7 नवंबर और 8 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 09.00 बजे निकल कर उसी दिन शाम को 06.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01907 प्रयागराज- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 6 नवंबर और 7 नवंबर को प्रयागराज से रात में 09.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर सेन्‍ट्रल और फतेहपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकते हुए जाएंगे.

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर

01235 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 2 नवंबर से 23 नवंबर तक हर मंगलवार को शाम 04.40 बजे निकलेगी और अगले दिन रात में 11.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01236 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 4 नवंबर से 25 नवंबर तक हर गुरुवार को सुबह 04.15 बजे गोरखपुर से निकल कर अगले दिन दोपहर में 12.15 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. बीच में यह त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन कल्‍याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, पुखरायां, कानपुर सेन्‍ट्रल, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्‍ट

01241 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 5 नवंबर से 26 नवंबर तक हर शुक्रवार को दोपहर 01.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 06.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01242 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 6 नवंबर से 27 नवंबर तक हर शनिवार को रात में 09.15 बजे गोरखपुर से निकल कर तीसरे दिन तड़के सुबह 03.45 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. बीच में यह ट्रेन कल्‍याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेन्‍ट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 100% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे हॉल, शादियों में शामिल हो सकेंगे 200 लोग
Next post नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 2 वर्ष की सजा
error: Content is protected !!