May 1, 2024

Samsung ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला गदर Smartphone, पानी से भी नहीं होगा खराब, जानिए कीमत और फीचर्स


नई दिल्ली. Samsung ने Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को सिंगापुर में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी A52 5G पहले ही मार्केट में मौजूद है. इस फोन के डिजाइन बिल्कुल इसकी तरह ही है, लेकिन इसमें बड़ी बैटरी और नए चिपसेट जैसे कुछ अपग्रेड हैं. सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 548 सिंगापुर डॉलर (29,895 रुपये) और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 648 सिंगापुर डॉलर (35,351 रुपये) है. यह कई रंगों में आता है जैसे कि ऑसम व्हाइट, ऑसम ब्लैक, ऑसम वायलेट, और ऑसम मिंट.

Samsung Galaxy A52s के स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन 6.5 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. यह स्लिम बेज़ल वाला पंच-होल पैनल और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाला पैनल है. स्क्रीन सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करती है.

Samsung Galaxy A52s की बैटरी और कैमरा

हुड के तहत, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB, 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक करता है. डिवाइस में 64MP मुख्य लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो 5MP सेंसर के साथ क्वाड्रुपल कैमरा सिस्टम है.

Samsung Galaxy A52s नहीं होगा पानी में खराब

स्मार्टफोन में NFC सपोर्ट है और इसे IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है. यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर बूट होता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज का इतिहास : ईस्ट इंडिया कंपनी के निर्माण में महत्वपूर्ण है ये तारीख, स्थापना पर हुई थी पहली चर्चा
Next post बेहद शुभ होता है पितृ पक्ष में ये चीजें दिखना, पूर्वजों के आशीर्वाद से बनते हैं अमीर
error: Content is protected !!