April 27, 2024

20 हजार में घर ले जाएं HP का 47 हजार रुपये का धाकड़ Laptop

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर हर दिन एक नई सेल या नए ऑफर्स आया करते हैं. आपको शायद पता हो, कल ही, फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग्स डेज सेल खत्म हुई है और आज से ड ग्रांड गैजेट्स डेज (The Grand Gadgets Days) सेल की शुरुआत हो गई है. इस सेल में आपको सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और डिवाइसेज पर भारी छूट दी जा रही है. आज हम एक ऐसी डील की बात कर रहे हैं जिसमें आपको 47,267 रुपये का HP का धाकड़ लैपटॉप केवल 20,390 रुपये में मिल सकता है.

HP के लैपटॉप पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट

इस डील में हम HP Ryzen 3 Dual Core 3250U–15s-GY0501AU Thin and Light Laptop की बात कर रहे हैं जिसे मार्केट में 47,267 रुपये का बेचा जा रहा है. इस ग्रांड गैजेट्स डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर ये लैपटॉप 15% की छूट के बाद 39,990 रुपये में बिक रहा है. अगर इसे खरीदते समय आप फेडेरल बैंक या फिर आरबीएल बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% यानी 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिल जाएगा. इस तरह आपके लिए लैपटॉप की कीमत 38,490 रुपये हो जाएगी.

एक्सचेंज ऑफर ने लगाए चार चांद

फ्लिपकार्ट इस डील में HP Ryzen 3 Dual Core 3250U–15s-GY0501AU Thin and Light Laptop पर एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अपने पुराने लैपटॉप के बदले में इस लैपटॉप को खरीदने पर आप 18,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो कुल मिलाकर आपके लिए लैपटॉप की कीमत 39,990 रुपये से कम होकर 20,390 रुपये हो जाएगी.

HP के इस लैपटॉप के फीचर्स

HP Ryzen 3 Dual Core 3250U–15s-GY0501AU Thin and Light Laptop बेहद हल्का और पतला है. इसमें आपको 15.6-इंच का फुल एचडी, माइक्रो-एज और एंटी-गलेयर डिस्प्ले मिलेगा जो 1,920 x 1,080 पिक्सल के रेसोल्यूशन और 220nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. विंडोज 10 होम पर काम करने वाला यह लैपटॉप बिल्ट-इन डुअल स्पीकर्स और डुअल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन्स के साथ आता है. दमदार बैटरी लाइफ वाले इस लैपटॉप में आपको एक साल की ऑनसाइट और एक साल की डोमेस्टिक वॉरन्टी भी मिलेगी.

फ्लिपकार्ट पर आज यानी 23 जनवरी से शुरू हुई ये ग्रांड गैजेट्स सेल केवल 26 जनवरी तक ही लाइव रहेगी इसलिए अगर आप अपने मनपसंद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो तुरंत फ्लिपकार्ट की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आयुर्वेद की बताई ये 5 चीजें करेंगी कोरोना से बचाव, बस करना होगा ये काम
Next post आपके Smartphone पर हो सकते हैं कोविड-19 के वायरस! करें ये काम और बीमारी से रहें Safe
error: Content is protected !!