May 6, 2024

हैवानियत की हद : हवस मिटाई, मर्डर किया फिर सिर काटकर पानी में उबाल डाला

नूरसुल्तान. एक फैशन डिजाइन स्टूडेंट (Fashion Design Student) की बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या (Rape & Murder) कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने स्टूडेंट का सिर कलम किया और उसे गर्म पानी में डालकर उबाल दिया. पुलिस ने आरोपी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता आरोपी के घर उसके सूट का नाप लेने गई थी. उसकी खूबसूरती देखकर फार्मासिस्ट पागल हो गया. पहले उसने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर उसे जान से मार दिया.

सेक्स का ऑफर ठुकराए जाने से था नाराज

खबर के अनुसार, 28 वर्षीया रहमानबर्डी तोरेबेकोव (Rakhmanberdi Torebekov) ने 19 वर्षीय अयाजान एडिलोवा (Ayazhan Edilova) की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने अयाजान का सिर काटा और गैस पर रखकर पानी में उबालने लगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्टूडेंट से सेक्स (Sex) करने की इच्छा जताई थी, जब उसने ये ऑफर ठुकरा दिया तो वो भड़क उठा. उसने पहले अपनी हवस मिटाई फिर लड़की को मार डाला.

लड़की का सिर घर में ही रख लिया

स्टूडेंट को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने उसके शरीर के टुकड़े किए और बैग में भरकर ठिकाने लगा दिए. हालांकि, लड़की का सिर उसने घर में रहने दिया और इसी वजह से वो पुलिस के हत्थे चढ़ा. मृतका स्थानीय टेलर के यहां नौकरी करती थी और आरोपी के सूट की माप लेने के लिए उसके फ्लैट पर गई थी. वारदात वाले दिन उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ नाइट आउट पर जाना था.

हर नाखून और दांत निकाल डाला

पुलिस ने बिल्डिंग के CCTV फुटेज खंगाले तो पाया कि आरोपी मृतका के साथ लिफ्ट में जाता दिखाई दे रहा है. इसके बाद से लड़की का कोई पता नहीं था. इसी आधार पर पुलिस फार्मासिस्ट के घर पहुंची तो किचन में लड़की का सिर उबलता मिला. अयाजान एडिलोवा के भाई ने बताया कि जब उसे अयाजान के बॉडी पार्ट्स की फोटो दिखाई गई, तो उसका दिल दहल गया. आरोपी ने अयाजान का एक-एक नाखून और दांत निकाल दिया था. पीड़ित परिवार की मांग है कि हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दी जाए. पुलिस ने बताया कि आरोपी कजाकिस्तान की Almaty city से ताल्लुख रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला को सताता था ये डर, अपने डॉग का रंग ही बदल डाला; सफेद से किया लाल
Next post भारत-नेपाल की साझा संस्कृति का प्रतीक है ‘चेहरा’
error: Content is protected !!