May 19, 2024

जीवन में एक्‍सीडेंट होने का संकेत देती है हथेली की यह स्थिति, ऐसे करें चेक


नई दिल्‍ली. हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Hast Rekha Shastra) में जीवन रेखा (Jeevan Rekha) को एक प्रमुख रेखा माना गया है. इसके नाम से ही पता चलता है कि यह रेखा व्‍यक्ति की उम्र और उसके जीवन के बारे में बताती है. यह रेखा बताती है कि उम्र के अलग-अलग दौर में व्‍यक्ति की सेहत कैसी रहेगी, उसकी आयु कितनी रहेगी और उसके साथ कोई एक्‍सीडेंट होगा या नहीं. इन सब बातों के अलावा जीवन रेखा (Life Line) व्‍यक्ति के मूल स्‍वभाव के बारे में भी कुछ
जानकारियां देती है.

जीवन रेखा से मिलने वाले संकेत 

जीवन रेखा हथेली के निचले हिस्‍से के बीच से शुरू होती है और अंगूठे के आधार को गोलाई में पार करते हुए अंगूठे और तर्जनी के बीच आकर हथेली के किनारे पर खत्‍म होती है.

– यदि जातक के हाथ में जीवन रेखा लंबी और गहरी हो तो यह बताती है कि व्‍यक्ति का स्‍वास्‍थ्‍य (Health) अच्‍छा रहेगा. वहीं छोटी जीवन रेखा व्‍यक्ति के जमीन से जुड़े होने और शर्मीले होने का संकेत देती है.

– जीवन रेखा गहरी हो तो व्‍यक्ति का स्‍वास्‍थ्‍य अमूमन अच्‍छा रहता है, जबकि हल्‍की और पतली रेखा खराब स्‍वास्‍थ्‍य का इशारा देती है.

– जीवन रेखा का टूटना अच्‍छा संकेत नहीं है. यदि ऐसा हो तो व्‍यक्ति का कोई बड़ा एक्‍सीडेंट (Accident) हो सकता है या उसे कोई जानलेवा बीमारी घेर सकती है.

– यदि जीवन रेखा अच्‍छी गोलाई लिए हुए हो तो ऐसे लोग बहुत ऊर्जावान होते हैं, लेकिन यह सीधी हो तो व्‍यक्ति से जल्‍दी थक जाने वाला होता है.

– यदि जीवन रेखा को कई छोटी-छोटी रेखाएं काटें तो यह किसी हादसे का संकेत है. ऐसा हादसा जिंदगी को उलट-पुलट कर सकता है. साथ ही यह व्‍यक्ति के अक्‍सर बीमारियों से घिरे रहने के बारे में भी बताता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिन में 2 बार समुद्र में डूब जाता है यह Shiva Temple, खुद भगवान शिव के बेटे ने बनाया था
Next post Afghanistan के हालात को देखकर टूटा क्रिकेटर Rashid Khan का दिल, फैंस बोले- ‘India आ जाओ भाई’
error: Content is protected !!