त्रिलोक समर्थकों ने किया अमरजीत भगत का जोरदार स्वागत

बिलासपुर. प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के बाबा धाम से सपरिवार वापसी पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों ने युवा नेता मोहसीन खान एवं गणेश वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में अमरजीत भगत का जबरदस्त अतिथि स्वागत किया, इस अवसर पर बेलतरा और बिलासपुर की त्रिलोक श्रीवास समर्थक 500 से ज्यादा कांग्रेस जन उपस्थित थे श्री त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मोहसिन खान गणेश वर्मा मनोज श्रीवास सीताराम श्रीवास केसव गोरख चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव अमित वर्मा दादू शिकारी सुखदेव तिवारी रोहिदास सरपंच सूरज वर्मा वासु पांडे राहुल सिंह ठाकुर सुनील यादव राकेश चौहान राजेश सिंह और पवन सिंह जयप्रकाश केसरवानी अमन साहू मनोज बंजारे मनीष वर्मा अभिषेक साहू मोनू ठाकुर राजा देवांगन अविनाश केवरा बिट्टू वर्मा संतलाल सहस सहस रोहिदास सरपंच रोहित सोलंकी संत कुमार लक्ष्मी बाई ल तेल राम कैलाश शिकारी रमेश शिकारी सरपंच जंजीरा सुरेश सिंह रमेश सिंह राजू यादव मगध राम मुंशीलाल शिकारी राजकुमार सिसोदिया सुनील राजवाड़े अनिल कुमार गोविंद कुमार फोटो सिंह फागु यादव रामकुमार भरत गुण व्यास बाई रामदुलारी दिल हरण शिवनाथ खुजली शिकारी नैय्या चमेली गजमोती अनूप भाई सहित 500 से ज्यादा लोग रेलवे स्टेशन में उपस्थित होकर पुष्पा हार आतिशबाजी से खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत का भव्य स्वागत किए.