
थम नहीं रही ऋतिक रोशन की उड़ान, ‘सुपर 30’ अब दिल्ली और गुजरात में भी टैक्स फ्री

नई दिल्ली. ऋतिक रोशन का बिहारी अवतार लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो बेहतरीन परफॉर्मेंस दे ही रही है साथ ही लोगों के लिए संघर्ष से जीत हासिल करने की सीख भी दे रही है. इसलिए धीरे-धीरे फिल्म देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री की जा रही है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद अब दिल्ली और गुजरात सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.
आईआईटी-जेईई में दाखिले के लिए गरीब परिवारों के छात्रों के लिए सुपर 30 कार्यक्रम चलाने वाले शिक्षाविद् आनंद कुमार के जीवन पर आधारित ऋतिक रोशन-स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ को कल गुजरात सरकार ने और आज सुबह दिल्ली सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म को पहले ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकारों ने टैक्स-फ्री कर दिया है.
पटना निवासी व शिक्षाविद् आनंद कुमार का मानना है कि इस कदम से फिल्म का संदेश सभी तक आसानी से पहुंच पाएगा. कुमार ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, “‘सुपर 30’ को टैक्स फ्री करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका यह कदम छात्रों और शिक्षकों को फिल्म देखने और उसका संदेश प्राप्त में मदद करेगा. बहुत बहुत धन्यवाद.”
वहीं, फिल्म में कुमार का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋतिक ने ट्वीट किया, “हमारे प्रयासों को पुरस्कृत करने और गुजरात में ‘सुपर 30’ को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए विजय रूपाणी जी का धन्यवाद. टीम सुपर 30 आपके इस कदम से अभिभूत है.”
फिल्म ने 12 जुलाई को रिलीज होने के तीन दिनों के भीतर ही बॉक्स-ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली.
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating