युवती के साथ घर में पकड़ाया चौकसे कॉलेज का डायरेक्टर, पत्नी से की मारपीट, मामला दर्ज

बिलासपुर. चौकसे कॉलेज के डायरेक्टर के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट का मामला सकरी थाने में दर्ज करवाया है। शादी के बाद से ही पति पर दूसरी औरत से अफेयर को लेकर उनके बीच कई बार झगड़े हो चुके है। कई बार समझाने के बाद भी पति के द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जा रहा था। परेशान हो कर आज थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ धारा 294, 323,506 के तहत अपराध दर्ज किया कर लिया है।

शहर के चर्चित इंजीनियर कॉलेज के संचालक आशीष जायसवाल का कॉलेज की पूर्व स्टाफ एक युवती के साथ अफेयर पिछले कुछ समय से चल रहा है। सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामा लाईफ सिटी निवासी आशीष जायसवाल की पत्नी पलक जायसवाल ने अपने पति की राजकिशोर नगर निवासी एक युवती जिससे उसका प्रेम संबंध है उसके साथ आए दिन मिलनाजुलाना उसे घर ले।कर आने की बात कही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आशीष जायसवाल शादी के बाद से ही छोटी छोटी बातों पर उसे गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता है, अप्रैल महीने की एक रात पति एक युवती को घर लेकर आया जब पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो आशीष जायसवाल ने उसके साथ जमकर मारपीट की,चाकू दिखा डराया धमकाया और उसके भाई देवेंद्र जालोदिया पर भी कांच से हमला कर उसे भी चोट पहुचाया था।पलक जायसवाल ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद ऐसा सिलसिला चलता ही रहा। समाज में बदनामी के डर से वो काफी वक्त से चुप रही और प्रताड़ित होती रही। पलक जायसवाल ने अपनी शिकायत में कहा ही कि शनिवार को वो घर से बाहर गई थी। घर पर पति के अलावा कोई नही था वापस आने पर देखी की मेरे पति आशीष जायसवाल उसी युवती के साथ घर में बैठा हुआ था। पत्नी ने जब इसका कारण पूछा कि ये यहां क्या कर रही है तो आशीष ने मेरे साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट की और कहा कि ये मेरी पर्सनल लाइफ है मैं कुछ भी कर तुम कौन होती हो, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मारपीट से डर कर किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस कर पुलिस के पास आई हूं। पुलिस ने शिकायत के बाद जब आशीष को पकड़ने घर गयी तो वहां उसे वह युवती मिल गयी जिसके बाद उसे थाने ला कर पूछताछ की जा रही हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!