May 23, 2024

Coronavirus से मौत के आंकड़े ने फिर बढ़ाई चिंता, 9 दिन बाद 1000 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो देशभर में कोरोना के 42,766 नए मरीज मिले हैं, जबकि 1206 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों की ये संख्या 9 दिन बाद 1,000 के पार पहुंची है. इससे पहले 30 जून को 1,002 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी. इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी.

ठाणे में मिले 479 केस

सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले से सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यहां कोरोना के 479 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,36,928 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 14 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10,803 हो गया है. इसी तरह लद्दाख में भी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत हो गई. वहीं 15 मरीज संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट गए. फिलहाल राज्य में 131 एक्टिव केस हैं.

गुजरात के कई शहरों से हटाया कर्फ्यू

आंकड़े पर गौर करें तो मिजोरम में शुक्रवार को 537 नए कोरोना मरीज मिले और दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. इस दौरान, 117 मरीज कोरोना हराकर अपने घर लौट गए. राज्य में फिलहाल 4,324 सक्रिय मामले हैं. वहीं गुजरात (Gujarat) के कई शहरों में आज से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है. इसके अलावा दूसरे राज्यों में शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्तरां खोलने की इजाजत दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ढाका की जूस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 52 लोगों की मौत, कई झुलसे
Next post Saryu नदी में स्नान के दौरान डूबे एक ही परिवार के 12 लोग, 6 के शव बरामद, 3 अब भी लापता
error: Content is protected !!