March 29, 2024

दुनिया के सबसे बड़े Tyre Graveyard में लगी आग, Space से नजर आए काले धुएं के बादल


कुवैत सिटी. कुवैत के सुलैबिया क्षेत्र (Sulaibiya Area of Kuwait) में बने दुनिया के सबसे बड़े ‘टायरों के कब्रिस्तान’ (World’s Biggest Tyre Graveyard) में आग लग गई है. रेतीली मिट्टी खोदकर बनाए गए एक विशाल गड्डे में करीब 70 लाख टायर हैं. छह एकड़ में फैली यह जगह आग की चपेट में है और यहां से उठ रहे धुएं को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. सैटेलाइट तस्वीरों में भी यह अग्निकांड रिकॉर्ड हुआ है.

अब Tyre जमा करने पर उठे सवाल

रिपोर्ट के अनुसार, सुलैबिया के इस टायर भंडार को ‘टायरों का सबसे बड़ा कब्रिस्तान’ कहा जाता है. माना जाता है कि ये टायर कुवैत और दूसरे देशों के हैं, जिन्होंने इन्हें ले जाने के लिए भुगतान किया है. डिस्पोजल की जिम्मेदारी चार कंपनियों को दी गई है. वहीं, आग लगने के बाद अब ऐसे दहनशील पदार्थों को एक ऐसे देश में जमा करने पर सवाल उठ रहे हैं, जहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

2012 में भी हुई थी ऐसी घटना

वहीं, कुवैत की सरकार ने 30 सालों से जमा टायरों का डिस्पोजल शुरू कर दिया है. रिसाइकिल किए जाने वाले 95 फीसदी टायरों को हटाने की योजना है. 2012 में कुवैत के एक दूसरे टायर डंप (Kuwaiti Tyre Dump) में आग लगने से 50 लाख टायर जल गए थे. बता दें कि कई देशों के लिए इस्तेमाल किए जा चुके टायरों का डिस्पोजल एक समस्या बनी हुई है. टायरों को जलाने से हवा में कार्सिनोजेनिक डाइऑक्साइन्स (Carcinogenic Dioxins) निकलते हैं. ये प्रदूषक अस्थमा और कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं.

Britain में है ये व्यवस्था 

ब्रिटेन (Britain) की बात करें तो यहां हर साल अनुमानित 486,000 टन टायर फेंके जाते हैं. लगभग सभी को रिसाइकिल या दोबारा इस्तेमाल किया जाता है. 1970 और 1980 के दशक में अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में डिस्कार्ड टायरों का इस्तेमाल करते एक कृत्रिम चट्टान (Artificial Reefs) बनाने का प्रयास किया गया था. हालांकि तूफान के दौरान टायरों के उखड़ जाने से वे पर्यावरण के लिए विनाशकारी साबित हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तालिबान ने एक और प्रांत की राजधानी पर किया कब्जा, जेल में बंद 730 कैदियों को किया रिहा
Next post Czech Republic के प्रधानमंत्री हुए Egg Attack के शिकार, Book Fair में मौजूद शख्स ने किया हमला
error: Content is protected !!