March 28, 2024

कोटा पुलिस द्वारा अग्रसेन भवन कोटा में चलाया गया निजात अभियान कार्यक्रम

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह के द्वारा जिले में निजात‌् अभियान चलाया जा रहा है। इसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी कोटा  सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी कोटा  उत्तम साहू, कोटा पुलिस स्टाफ एवं ब्रह्माकुमारी से छाया वर्मा,सुधा दीदी के संयुक्त तत्वाधान में अग्रसेन भवन कोटा में निजात अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अवैध नशे के बारे में लोगों को जागरूक किया गया, इस दौरान आस पास से सैकड़ों की संख्या में निजात अभियान से लोग जुड़े, वहीँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  राहुल देव शर्मा ने लोगों से चर्चा के दौरान निजात अभियान के बारे में  विस्तार रूप से बतलाया कि एक फरवरी से निजात अभियान से चलाये जाने से नशे के गिरफ्त में आए लोगों का काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है, इस अभियान के चलने के बाद से सड़क दुर्घटना और काफी सारे अपराध कम हुए है। निजात अभियान में एनजीओ प्रमुख संस्थाए व ब्रम्हकुमारी से जुड़ी दिदिया भी निजात अभियान से जुड़कर सहयोग कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस निजात अभियान में हमारे साथ डॉक्टरों की टीम भी जुड़ी हुई है और नशे में संलिप्त लोगों का काउंसलिंग कर फ्री में उनका इलाज भी कर रहे हैं। ब्रह्मकुमारी से छाया वर्मा एवं सुधा दीदी के द्वारा भी नशे से होने वाली नुकसान के बारे में बतलाया गया।निजात कार्यक्रम के दौरान कोटा कोटा नगर के श्री आदित्य दीक्षित, विकास सिंह,  मनोहर सिह राज एवं अन्य प्रबुद्ध जनों के द्वारा भी कोटा पुलिस के द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार करने वालों एवं नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किए जाने से प्रसन्नता जाहिर कर नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने में पुलिस का हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया एवं ऐसे ही लगातार अवैध शराब,गांजा एवं नशे के व्यवसाय/कारोबार करने वालों के विरुद्ध एवं नशा कर तेज गति से वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है कहा गया।
निजात अभियान कार्यक्रम में थाना प्रभारी उत्तम साहू, कोटा पुलिस स्टाफ, ब्रह्मकुमारी से छाया वर्मा एवं सुधा दीदी, कोटा नगर से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  आदित्य दिक्षित, जनपद अध्यक्ष कोटा  मनोहर सिह राज, विधायक प्रतिनिधि  विकास सिंह, बैकुंठ नाथ जायसवाल, गायत्री साहू, मोहित जायसवाल, मुरारी गुप्ता महाराज सिंह नायक एवं नगर के पार्षदगण, नगरवासी तथा गांव के सरपंच एवं पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
Next post ब्लाइंड मर्डर सहित कई मामले सुलझाने हेतु निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव सहित 8 पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने  काॅप ऑफ द मंथ
error: Content is protected !!