May 19, 2024

इंटरनेट यूज करते समय इन छोटी-छोटी बातों पर नहीं देता कोई ध्यान, यहीं हो जाता है ऑनलाइन फ्रॉड


नई दिल्ली. इन दिनों ऑनलाइन फॉड फिर से काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में सतर्क रहने की काफी जरूरत है. हैकर्स के पास कई तरीके होते हैं जिससे वह आपकी पर्सनल चीजों पर अटैक कर सकता है. इसलिए अपना फोन और लैपटॉप यूज करते समय कुछ चिजों पर ध्यान देने की जरूरत है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी और हैकर्स से बचाएंगे. आइए जानते है.

Free वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें
-फ्री वाई के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
-अगर इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट या बैंकिंग के लिए नहीं करें.

URL पर ध्यान दें
-किसी भी वेबसाइट को ओपन करते वक्त सावधानी बरतें. खासतौर पर उसके यूआरएल पर ध्यान दें.
-अगर यूआरएल https से शुरू नहीं हो रहा है तो समझ लें कि यह वेबसाइट सुरक्षित नहीं है.
-इस तरह की वेबसाइट पर न जाएं यह आपकी निजी जानकारी चुरा सकती है.

हर अकाउंट का अलग Password
-ज्यादातर लोग अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Instagram और Twitter का इस्तेमाल करते हैं.
-इतने सारे अकाउंट का पासवर्ड याद रखना मुश्किल होते है इसलिए कई लोग इन सबका एक ही पासवर्ड रख लेते हैं लेकिन ऐसा करना बहुत बड़ी गलती है.
-अगर हैकर्स ने किसी तरह आपका एक पासवर्ड जान लिया तो वे आपके सारे पासवर्ड जान जांएगें. इसलिए बहुत जरूरी है कि अलग-अलग अकाउंट्स के अलग-अलग पासवर्ड रखें जाएं.

सभी फाइल का बैकअप जरूर बनाएं
-अक्सर लोग लैपटॉप, फोन या कंप्यूटर पर मौजूद फाइल का बैकअप नहीं बनाते.
-अगर आप भी ऐसा नहीं करते जो जान लें किऐसा करने से फाइल डिलीट या लीक हो सकती है.
-इसलिए समय-समय पर अपनी जरूरी फाइल का बैकअप एक्सटर्नल ड्राइव में जरूर बनाएं.
-ऐसा करने से आप रेनसमवेयर के अटैक से बच सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Diabetes के किन मरीजों को कराना चाहिए यूरिन टेस्ट, कब बजती है खतरे की घंटी?
Next post WhatsApp Video Call : ज्यादा खर्च होता है आपका डाटा? ये Tricks जरूर आएगी काम
error: Content is protected !!