April 28, 2024

रोज इस समय खाना शुरू करें 1 सेब, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए 10 जबरदस्त फायदे

आज हम आपके लिए सेब के फायदे लेकर आए हैं. यह एख ऐसा फल है, जोआपकी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी है. यह भारत ही नहीं दुनियाभर में सबसे अधिक खाया जाने वाला फल है. अपने बेहतरीन गुणों के कारण इसे जादुई फल भी कहा जाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और बीमारियों से लड़ने वाले तत्व पाए जाते हैं. जानिए इसके जबरदस्त लाभ..

सेहत के लिए फायदेमंद सेब 
डाइट एक्सपर्ट्स डॉक्टर रंजना सिंह की मानें तो सेब में कुछ ऐसे भी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में नई कोशिकाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करते हैं. डायबिटीज के खतरों को कम करने में सेब बेहद लाभकारी होता है. साथ ही यह आपके शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है.

सेब खाने के 10 जबरदस्त फायदे

  • सेब का नियमित सेवन करने से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है.
  • सेब के नियमित सेवन से टाइप-2 मधुमेह होने का खतरा कम हो जाता है.
  • सेब में भरपूर मात्रा में डाइट्री फाइबर्स पाए जाते हैं, जो पाचन क्रिया को सही रखने में मददगार होते हैं.
  • कब्ज और गैस की परेशानी से जूझ रहे मरीजों के लिए सेब का सेवन लाभकारी हो सकता है.
  • किडनी स्टोन की समस्या से बचने के लिए आप रोजाना सुबह सेब का सेवन कर सकते हैं.
  • सेब के सेवन से बढ़ती उम्र की वजह से मस्ति‍ष्क पर पड़ने वाले प्रभाव को दूर करने में मिलती है.
  • सेब में फाइबर होता है, जो दांतों को मजबूत बनाए रखने में आपकी मदद करता है.
  • सेब का सेवन दिल के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे कब्ज की समस्या भी नहीं होती है.
  • वजन को नियंत्रित करने के लिए भी सेब का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है.
  • सुबह रोजाना सेब का सेनम करने से चेहरे पर मौजूद सफेद दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है.

सेब खाने का सही समय
सेब किसी भी समय खाया जा सकता है. अगर सुबह के समय आप सेब का सेवन करते हैं, तो इससे आपको अधिक लाभ होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सेब में फाइबर और पेक्टिन भरपूर रूप से मौजूद होता है. इसलिए अगर रात के वक्त इसका सेवन करते हैं तो इसे पचाने में परेशानी हो सकती है. इसलिए सुबह के वक्त इसका सेवन आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से की कोविड टीका लगवाने की अपील
Next post यहां हुआ बड़ा रेल हादसा, 15 डिब्बे पटरी से उतरे; 10 ट्रेनें रद्द12 के रूट बदले
error: Content is protected !!