May 9, 2024

सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देंगी यह चीजें, मिलेंगे यह फायदे


ज्यादातर लोगों के उम्र से पहले ही लोगों के सफेद बाल हो जाते हैं. इसके पीछे मानसिक तनाव और अनहेल्दी लाइफस्टाइल हो सकती है. सफेद बालों (white hair) दोबारा काला करने के लिए लोग मंहगे प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, जो कई बार आपके शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बाल काले करने के लिए आपको कुछ घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए.

सफेद बालों को काला करने वाले उपाय 

आंवला का ऐसे करें उपयोग

  1. सूखे आंवले को पानी में उबाल लें और तब तक गरम कर लें जब तक पानी आधा न हो जाए.
  2. अब इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं.
  3. ऐसा करने से कम उम्र में जो बाल सफेद हो जाते हैं, उससे छुटकारा मिलेगा.

अदरक और शहद का उपयोग

  1. अदरक को पीसकर शहद के रस में मिलाएं.
  2. इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में लगाएं.
  3. इससे बालों का सफेद होना धीरे धीरे कम हो जाएगा.

नारियल तेल और कपूर

  • नारियल के तेल या जैतून के तेल को हल्का गरम करके उसमें 4 ग्राम कपूर मिला लें.
  •  जब कपूर में अच्छे से तेल में मिल जाए तो उससे अपने बालों की मालिश करें.
  • ये सफ़ेद बाल कम करने का एक जादुई नुस्खा है.

लौकी और नारियल तेल

  1. लौकी को नारियल तेल में उबाल के गरम करें.
  2. फिर उस तेल को छान लें.
  3. इस तेल से अब अपने सिर की मालिश करें.
  4. इससे सफेद बालों की समस्या से राहत मिलेगी.

दही 

  • दही बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
  • आप दही को पिसे हुए टमाटर के साथ मिला लें.
  • इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और नीलगिरी का तेल मिलाएं.
  • इन सब को अच्छे से मिलाकर सिर की मालिश करें वो भी हफ्ते में 2-3 बार.
  • ये ना केवल बालो को सफेद होने से रोकेगा,बल्कि बालों को मजबूत भी करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपको हमेशा जवां रख सकते हैं ये 5 उपाय, चेहरा बना रहेगा खूबसूरत, जानिए…
Next post Nokia ने लॉन्च किया ‘कम कीमत’ वाला धुआंधार Laptop, स्टाइलिश डिजाइन के साथ होंगे इतने सारे फीचर्स
error: Content is protected !!