May 28, 2024

इस साल आपके स्मार्टफोन के बिल में हो सकती 25% तक की बढ़त, फिर बढ़ेगी Plans की कीमत

नई दिल्ली. पिछले साल यानी साल 2021 के नवंबर महीने में देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या वीआई (Vi), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने अपने सभी प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी. ये कदम सबसे पहले वीआई ने ही उठाया था. अब, इस साल, एयरटेल का ऐसा कहना है कि प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में एक बार फिर बढ़ोतरी की जाने वाली है. एयरटेल अपने प्लान्स की कीमत कब तक बढ़ाएगा और इसके पीछे का कारण क्या है, आइए इस सबके बारे में डिटेल में जानते हैं..

बढ़ेगी आपके स्मार्टफोन के बिल की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल आपके स्मार्टफोन के बिल की कीमत 25% तक बढ़ सकती है. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों हो सकता है तो हम आपके इस सवाल का उत्तर दे देते हैं. दरअसल, पिछले साल की तरह इस साल भी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमत को 25% तक बढ़ा सकती हैं. ऐसे में, यह जाहिर सी बात है कि प्लान्स की कीमत बढ़ने पर आपके स्मार्टफोन के बिल की कीमत पर भी इसका सीधा असर होगा.

Airtel के एमडी ने कही ये बात

एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी), गोपाल वित्तल का यह कहना है कि इस बात में पूरी सच्चाई है कि रिचार्ज प्लान्स की कीमत में इजाफा किया जा रहा है जिससे ऐव्रेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़कर 200 रुपये हो जाएगी. उनका कहना है कि 2022 में प्लान्स की कीमत को जरूर बढ़ाया जाएगा और अगर इस मामले में उन्हें लीड लेनी पड़ेगी, तो वो पीछे नहीं हटेंगे.

कब तक बढ़ेगी प्लान्स की कीमत?

आपको बता दें कि गोपाल वित्तल के हिसाब से सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स की कीमत को बढ़ाने वाली हैं लेकिन आने वाले तीन से चार महीनों तक ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा. उनका ऐसा मानना है कि ये कदम तब तक नहीं उठाया जाएगा जब तक सिम कन्सॉलिडेशन की वेव थोड़ी शांत नहीं हो जाती है. इस वेव का कारण पिछला प्राइस हाइक ही बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुबह उठकर रोज करें ये 4 चार काम, लौट आएगा निखार, ‘शीशे’ जैसा चमकेगा आपका face
Next post मात्र 200 रुपये में घर ले जाएं ये जबरदस्त 5G Smartphone, हाथ से जानें न दें ऑफर
error: Content is protected !!