May 22, 2024

पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव रहे कोटा एवं तखतपुर विधानसभा के दौरे पर

बिलासपुर. पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव आज कोटा विधानसभा एवं तखतपुर विधानसभा के दौरे पर रहे, दोपहर 1.00 बजे कोटा नगर पंचायत के अंतर्गत स्थानीय बस स्टैण्ड में नगर पंचायत द्वारा आयोजित धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने किया।

छ.ग.पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील हैं, सस्ती दवाईयों की उपलब्धता हेतु नगर निगम, नगर पंचायत में सरकारी भवन में धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर प्रारम्भ किया, कोटा विधानसभा के कोटा में मुख्यमंत्री की इस योजना का शुभारम्भ करते हुए कोटा की जनता को सस्ती दवाओं की सौगत दी जा रही है, बाजार से 60 से 70 प्रतिशत कम दर पर यहां दवायें उपलब्ध रहेगी, जिसका सीधा प्रभाव मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवार पर पड़ेगा। अरूण सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं छ.ग.सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सीएमओ सुश्री सागर राज, एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह, सांसद प्रतिनिधि मोहित जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा, विनय शर्मा, संतोष गुप्ता, किसान कांग्रेस के संदीप शुक्ला, कुलवंत सिंह, अमित गुप्ता, देवेन्द्र कौशिक, स्थानीय पार्षद बबलू अहिरवार, देवेन्द्र कश्यप, अधिवक्ता आक्रोश तिवारी, नरेन्द्र गोस्वामी सहित महिला पार्षद, स्व-सहायता समूह के पदाधिकारी, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सीएमओ सागर राज ने किया।

दोपहर 3.00 बजे तखतपुर विधानसभा के ग्राम ढण्डन में कनौजे रजक समाज द्वारा आयोजित संत शिरोमणी गाड़गे जयंती एवं आदर्श विवाह समारोह में पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समाज के आयोजन की सराहना की और कहा कि सामुहिक एवं आदर्श विवाह से दूसरे समाज को भी संदेश जाता है कि शादी में फिजूलखर्च रोकना चाहिए और सामुहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रजक समाज का अपना एक इतिहास है, मैं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। इस अवसर पर पूर्व विधायक तखतपुर जगजीत सिंह मक्कड़, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, कांग्रेस नेता शिवबालक कौशिक, धर्मेश शर्मा, विनय शर्मा, समाज के प्रमुख शंकर निर्मलकर, भागबली निर्मलकर, ओमप्रकाश निर्मलकर, डॉ.कर्ष, संतोष रजक, रिखि रजक, शुभम रजक, लखन रजक सहित समाज के सैकड़ो महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हमारी चुनावी तैयारी पूरी खैरागढ़ उपचुनाव भी जीतेंगे : कांग्रेस
Next post किसानों को धोखा देने वाली भाजपा लाश पर राजनीति कर रही है : कांग्रेस
error: Content is protected !!