May 23, 2024

न्यूजीलैंड के YouTuber Karl Rock के India में प्रवेश पर Ban, Visa के कई नियमों का किया था Violation


नई दिल्ली. वीजा नियमों का उल्‍लंघन करने के चलते भारत (India) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के  ट्यूबर (YouTuber) कार्ल एडवर्ड राइस (कार्ल रॉक के नाम से मशहूर) के देश में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया है. कार्ल रॉक (Karl Rock) को देश में सीएए (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शनों में भाग लेने और अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे वीजा उल्लंघनों के चलते ब्लैकलिस्ट किया गया है.

आदतन अपराधी हैं कार्ल रॉक 

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि वह एक ‘आदतन अपराधी’ हैं और पहले कई बार वह भारत में नागालैंड और जम्मू-कश्मीर जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में बिना अनुमति के गए हैं और वहां जाकर वीडियो (Video) बनाए हैं, जबकि इन क्षेत्रों में विदेशियों के बिना परमिट के जाने पर प्रतिबंध है. कार्ल के पास पहले टूरिस्‍ट  वीजा था, लेकिन भारतीय नागरिक से शादी करने के बाद इसे X2 वीजा में बदल दिया गया था. X2 वीजा के तहत विदेशी नागरिकों को व्यावसायिक गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्होंने बिना अनुमति के भारत में YouTube के लिए कंटेंट बनाया और इससे पैसे कमाए.

भारत पर किताब भी प्रकाशित की  

कार्ल रॉक के पास 2016 से 2018 और 2018 से 2023 तक के लिए टूरिस्‍ट वीजा और 2019 से 2024 तक के लिए एक्‍स-2 वीजा है. उन्‍होंने “इंडियन सर्वाइवल गाइडेड” पुस्तक प्रकाशित की, प्रतिबंधित क्षेत्रों का दौरा किया, youtube पर CAA विरोध को कवर किया, जबकि इन वीजा के तहत उन्‍हें ये सभी काम करने की अनुमति नहीं थी. इतना ही नहीं कार्ल ने बीफ पर एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया, जिससे सामाजिक सौहाद्र बिगड़ने का खतरा पैदा हुआ.

अगले साल तक नहीं आ सकेंगे भारत 

MHA के अधिकारियों का कहना है, ‘कार्ल एडवर्ड राइस को अपने वीजा के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने के कारण अगले साल तक भारत में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. वह टूरिस्‍ट वीजा पर कमर्शियल एक्टिविटीज करने समेत कई वीजा शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे.’

बता दें कि 9 जुलाई को कार्ल ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भारत सरकार ने मुझे भारत लौटने से रोक दिया है. मुझे मेरी पत्‍नी और परिवार से अलग कर दिया’. कार्ल एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, वे हिंदी में बोलते हुए भारत में यात्रा के वीडियो बनाते हैं. उन्होंने पिछले साल कोविड महामारी के बीच प्‍लाज्‍मा डोनेट किया था, जिसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी तारीफ की थी. कार्ल ने भारतीय महिला मनीषा मलिक से अप्रैल 2019 में शादी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Rajnath Singh’s Birthday : PM Modi ने रक्षा मंत्री को दी जन्मदिन की बधाई, की उनकी तारीफ
Next post Ransomware Attacks पर Russia के खिलाफ सख्‍त हुआ US, बाइडेन ने पुतिन से कही कार्रवाई की बात
error: Content is protected !!