April 19, 2024

मुंबई टेस्ट से पहले इस कीवी क्रिकेटर ने दी चेतावनी, टीम इंडिया को हराने का दावा

मुंबई. भारतीय मूल के 2 कीवी क्रिकेटर्स एजाज पटेल (Ajaz Patel) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने कानपुर टेस्ट को ड्रॉ कराया था. अब मुंबई में होने वाले मैच से पहले एजाज ने टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है. उनका कहना है की न्यूजीलैंड टीम के पास भारत को किसी भी हालात में हराने का दम है.

‘मुंबई में सटीक गेंदबाजी की जरूरत’

भारत में जन्में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने बीते बुधवार को कहा कि वह और उनके साथी स्पिनर पहले टेस्ट में सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाने के दोषी हैं और शुक्रवार से मुंबई में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उन्हें सटीक गेंदबाजी करने की जरूरत है.

एजाज ने कीवी स्पिनर्स को बताया नाकाम

एजाज पटेल ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि स्पिन बॉलिंग यूनिट के तौर पर शायद हम दोषी थे कि हमने लंबे समय तक स्टंप पर गेंदबाजी नहीं की. साथ ही वो (भारतीय बल्लेबाज) स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं.उन्होंने हमें ज्यादा मौके नहीं दिए.’

टीम इंडिया के स्पिनर्स रहे बेहतर

एजाज पटेल ने 3 विकेट चटकाए जबकि रचिन रविंद्र और विलियम समरविले के खाते में एक भी विकेट नहीं गया. इसके उलट अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी ने पहले टेस्ट में मिलकर 17 विकेट हासिल किए.

एजाज ने बनाया मुंबई टेस्ट का प्लान

एजाज पटेल ने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करें. मुझे यकीन है कि खिलाड़ी सबक लेंगे और अगले मैच में एडस्ट करेंगे लेकिन उसके लिए विकेट अलग होगा.’

कीवी बल्लेबाजों की तारीफ

एजाज पटेल ने कहा, ‘बल्लेबाजी के नजरिए से, हमारे बल्लेबाजों ने उनके जैसे कैपेबल स्पिनर्स के खिलाफ उस विकेट पर शानदार प्रदर्शन किया, यह सामंजस्य बैठाने और सीखने तथा हमारे सामने जो हालात हैं उनके मुताबिक खेलने से संबंधित है.’

‘कीवी टीम के पास भारत को हराने का दम’

एजाज पटेल ने कहा, ‘हमारे लिए ये टेस्ट मैच भी भारत के खिलाफ सीरीज जीतने का एक मौका है, हमें मालूम है कि इतिहास में भारतीय टीम को मात देना कितना मुश्किल रहा है लेकिन हमारी टीम इतिहास में नहीं बल्कि मौजूदा वक्त पर यकीन रखती है, हमने टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को हराया है और हमारी टीम को अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है कि हम भारतीय टीम को किसी भी कंडीशन में मात दे सकते हैं’.

एजाज ने किया उलटफेर का दावा

एजाज पटेल ने कहा कि उनकी टीम उलटफेर करने में सक्षम हैं और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. उन्होंने कहा, ‘ये बेस्ट क्रिकेट खेलने से जुड़ा है और सभी को पिछले मैच की तरह योगदान देना होगा. हम इसी तरह खेलना चाहते हैं, ये टीम एफर्ट है. फिलहाल हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और सहज रहते हुए आगे भी ऐसा ही करना चाहते हैं.’

इन कीवी बल्लेबाजों पर भरोसा

एजाज पटेल ने कहा कि उन्हें यकीन हैं कि वो किसी भी हालात में प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि वो अच्छे स्पिनर हैं लेकिन साथ ही हमें विश्वास है कि हमारे पास स्पिन खेलने वाले अच्छे खिलाड़ी हैं.’ इस स्पिनर ने कहा, ‘हमने पिछले मैच में देखा, टॉम लाथम और विल यंग ने जिस तरह बल्लेबाजी की.’

एजाज-रचिन ने ड्रॉ कराया कानपुर टेस्ट

एजाज पटेल और भारत में जन्में रचिन रविंद्र ने पहले टेस्ट के आखिरी दिन 9 विकेट गिरने के बावजूद न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया. मुंबई में जन्में पटेल ने कहा कि उन दोनों के लिए अपने जन्मस्थल की टीम के खिलाफ संघर्ष करके मैच ड्रॉ कराना शानदार था.

अपने मूल देश के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराया

एजाज पटेल ने कहा, ‘ये हमारे लिए शानदार लम्हा था. मुझे लगता है कि विडंबना यह है कि भारतीय विरासत वाले 2 लड़के जो न्यूजीलैंड में पले-बढ़े, वो सबसे बड़े क्रिकेट देशों में से एक के खिलाफ यहां खेल रहे थे और ड्रॉ के लिए संघर्ष कर रहे थे.’

मुंबई में टेस्ट खेलने को लेकर इमोशनल

एजाज पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये अपने आप में शानदार कहानी है, हमारे लिए यहां आना खास था और मुझे लगता है कि यह शानदार रहा.’ 33 साल के पटेल ने कहा कि उनके लिए उस शहर में खेलना इमोशनल लम्हा है जहां उनका जन्म हुआ.

एजाज की पुरानी यादें हुईं ताजा

एजाज पटेल ने कहा, ‘यह भावुक पल है. मैं इस बारे में सोच रहा था, कितनी बार मैं इस हवाई अड्डे से गया लेकिन इस बार मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. जब मैं हवाई अड्डे पर पहुंचा तो मेरे जहन में पहली बार मुंबई से जाने और पहली बार वापस आन की यादें ताजा हो गई. ये मेरे लिए खाल लम्हा था जिसे मैं भविष्य में सहेजकर रखूंगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस दिन होगी शनि अमावस्या, साढ़े साती वाले जरूर कर लें ये उपाय
Next post T20I के बाद विराट कोहली से छिनेगी ODI की कप्तानी? ये 2 लोग जल्द करेंगे आखिरी फैसला!
error: Content is protected !!