May 20, 2024

15 सालों में भाजपा को नारीशक्ति की नहीं आई याद : डॉ. कराडे

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अभी 1 साल का वक्त बाकी है लेकिन राजनीतिक सरगर्मी जमकर राजनीति को हवा दे रही है 15 साल सत्ता में बैठने के बाद भाजपा पिछले 4 साल से विपक्ष की भूमिका अदा कर रहे हैं और सरकार को भेजने के लिए तरह-तरह के मामले खोज रही है वही आप तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी भी अपने अस्तित्व पर छत्तीसगढ़ में जमा की नजर आ रही है आगामी 11 नवंबर को भाजपा द्वारा हुंकार रैली का आयोजन किया जाने वाला है ।इसके लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिलासपुर पहुंचेंगे लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला कराडे मैं विपक्ष में बैठी भाजपा पर जमकर हमला बोला है। डॉ उज्ज्वला कराडे ने कहा कि राजनीति हो या जीवन की स्पर्धा महिलाएं हमेशा से पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती रही हैं और जब बात अपने शहर बिलासपुर के विकास और यहां के नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की हो तो महिलाएं हमेशा से ही आगे आकर अपने हक की आवाज को भी बुलंद करती रही हैं लेकिन 15 साल सत्ता में बैठने वाली भाजपा शायद स्थानीय नारी शक्ति को भूल गई है ।इसलिए उन्हें केंद्रीय मंत्री का सहारा लेना पड़ रहा है। जानकारी मिली है कि आगामी 11 नवंबर को भाजपा बिलासपुर में रैली करने वाली है और इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होगी मैं पूछना चाहती हूं भाजपा से आखिर क्या आवश्यकता पड़ गई कि आपको चुनाव से पहले एक केंद्रीय मंत्री को अपनी रैली में बुलाना पड़ रहा है ।15 साल सत्ता में बैठने और 20 साल बिलासपुर विधायकी संभालने वाले अमर अग्रवाल जी ने कभी महिलाओं को राजनीति में योगदान देने का मौका नहीं दिया ।शायद यही वजह है कि आज उनके पास कोई नारी शक्ति नहीं बचा जो अपनी आवाज को बुलंद कर सके लेकिन दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी महिला शक्ति को समझती भी है और उसे पूजती भी है इसी का कारण है कि, आपकी आम आदमी पार्टी में महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान और पद प्रदान किया जाता है। भाजपा प्रदेश से पूरी तरह बाहर होती नजर आ रही है इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना कर चुनाव में अपने आप को जीवंत रखने की उनकी कोशिश जारी है, लेकिन बिलासपुर वासी भली-भांति समझते हैं कि उन्हें अब 20 साल का खोदापुर और पिछड़ा बिलासपुर नहीं चाहिए बल्कि आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली में किए विकास कार्यों जैसी पार्टी और जनप्रतिनिधि चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश सरकार को देखते हुए कहा कि सत्ता में बैठने से पहले कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के समय जो भी वादे किए थे ।उन्हें पूरा करने में नाकाम नजर आ रही है ऐसे में छत्तीसगढ़ की जनता और तीसरे मोर्चे पर नजर बनाए हुए हैं वहीं आम आदमी पार्टी की लगातार मजबूत होती जमीन से दूसरी राजनीतिक पार्टियों की जमीन हिली हुए दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अभिनेता विश्वजीत प्रधान ने की विज्ञापन की दुनिया में वापसी
Next post लायंस क्लब एवम पतंजलि योग समिति द्वारा निशुल्क डायबिटीज कैंप संपन्न
error: Content is protected !!