May 20, 2024

कांग्रेसी नहीं दिखा पाए स्मृति ईरानी को काला झंडा, तिफरा में पुलिस ने कांग्रेसियों को रोके रखा

बिलासपुर. हुंकार रैली में शामिल होने शहर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेसी काला झंडा नही दिखा पाए। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े होकर काफिले का इंतजार करते रहे और वो आई सामने से निकल गई। जब तक उन्हें समझ में आता तब तक वो आगे बढ़ चुकी थी।तिफरा बजरंग होटल के पास कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े थे। स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करने की उनकी पूरी तैयारी थी, लेकिन इंटेलिजेंस के आगे यह तैयारी धरी की धरी रह गई। कांग्रेस के कार्यकर्ता काला झंडा लेकर खड़े रहे और उन्हें पता ही नही चला स्मृति ईरानी का काफिला कब आगे बढ़ गई।दरअसल उनका काफिला इतना बड़ा था की उन्हें समझ में ही नही आया की स्मृति ईरानी उनके सामने से ही पलक झपकते ही निकल गई। कांग्रेस के पदाधिकारियों को ये तक समझ नही आया की वो किस गाड़ी में बैठी है। कुल मिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता ताकते रह गए और उनकी तैयारी धरे के धरी की धरी रह गई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन स्थल के पास एक जगह रोके रखा, जिसके चलते कांग्रेसी स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि झंडा दिखाते समय विजय केसरवानी के अलावा कुछ ब्लाक अध्यक्ष और तिफरा के कार्यकर्ता ही मौजूद थे। शहर के नेता इस विरोध से अपने आपको दूर रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा की हुंकार नहीं, अहंकार रैली थी, केन्द्रीय मंत्री पूरे भाषण के दौरान गांधी परिवार एवं भूपेश बघेल के नाम का माला जपती रहती : अटल श्रीवास्तव
Next post यात्रीगण कृपया ध्यान दें : बिलासपुर स्टेशन में ठहरने वाली गाड़ियों के प्लेटफार्म में संशोधन
error: Content is protected !!