May 19, 2024

Coronavirus : क्यों तेजी से बढ़ रहा है कोविड-19 का संक्रमण, WHO प्रमुख ने बताए कारण


जिनेवा. कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में तेजी से बढ़ रहा है. भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस ने दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों में एक बार फिर आई तेजी को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि महामारी लंबे समय तक रहेगी.

क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में निरंतरता की कमी के कारण कोविड-19 संक्रमण और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा दुनियाभर के लोगों के बीच आत्मसंतुष्टि और भ्रम की स्थिति होने के कारण भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

‘महामारी खत्म होने में लगेगा लंबा समय’

टेड्रोस एडहोम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी खत्म होने में लंबा समय लगेगा.’ उन्होंने कहा कि दुनियाभर में करीब 78 करोड़ लोगों को कोराना वायरस का टीका लगाया जा चुका है, लेकिन संक्रमण रोकने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. इससे महामारी से बचाव किया जा सकता है.’

वायरस को रोका जा सकता है: WHO
ट्रेडोस ने कहा, ‘हम सभी लोग जल्द से जल्द आर्थिक गतिविधियों को शुरू होते हुए देखना चाहते हैं. कुछ देशों में बढ़ते संक्रमण के बावजूद अनेकों जगह पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि साल 2021 के पहले 2 महीनों के दौरान संक्रमण के मामलों और मौतों में आई गिरावट यह दर्शाती है कि वायरस को रोका जा सकता है.’

भारत में 1.36 करोड़ लोग हो चुके हैं संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार 736 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 879 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 452 हो गई है और 1 लाख 71 हजार 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 97 हजार 168 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 697 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 63 हजार 689 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 1264698 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कभी 80 हजार में बिकता था ये LG Wing, आज से मिलेगा 30,000 रुपये से भी कम में
Next post UK ने Money Laundering और Terror Financing पर Pak को दिया झटका, High Risk Countries में किया शामिल
error: Content is protected !!