April 20, 2024

धनतेरस के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान

धनतेरस (Dhanteras) का दिन सुख-समृद्धि पाने का दिन है. इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी (Shopping) करने से पूरे साल घर में बरकत रहती है लेकिन इस दिन कुछ काम करने की सख्‍त मनाही भी की गई है. वरना बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. लिहाजा अपने घर में सुख-समृद्धि (Prosperity) बनाए रखना चाहते हैं तो धनतेरस (2 नवंबर 2021, मंगलवार) के दिन ये गलतियां (Mistakes) न करें. साथ ही इस दिन सोना-चांदी, तांबा-पीतल की ही चीजें खरीदें. इसके अलावा घर-गाड़ी, झाड़ू, धनिया के बीज की खरीदी करना भी शुभ होता है. इस दिन मां लक्ष्‍मी और भगवान गणेश की फोटो वाला सोने या चांदी का सिक्‍का खरीदना भी बहुत शुभ होता है.

धनतेरस के दिन न करें ये काम

– धनतेरस के दिन ना तो किसी को उधार दें और ना ही लें. इस दिन उधार लेने और देने वाले दोनों ही लोगों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है.
– धनतेरस के दिन स्‍टील, कांच या प्‍लास्टिक की चीजें या बर्तन न खरीदें. यह राहु और शनि से संबंधित होते हैं और धनतेरस के दिन इनकी खरीदी करना दुर्भाग्‍य को बुलावा देना है.
– यदि सोने-चांदी, तांबा-पीतल के बर्तन भी खरीदें तो घर में लाते समय उनमें मिठाई, चावल आदि भर लें. धनतेरस के दिन घर में खाली बर्तन लाना अशुभ होता है.

–  धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर, मां लक्ष्‍मी, भगवान धन्‍वतंरि और यमराज की पूजा की जाती है लेकिन याद रखें कि कांच या प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों की पूजा न करें.
– धनतेरस के दिन अपने घर के मुख्‍य दरवाजे के सामने गलती से भी जूते-चप्‍पल न रखें. सुबह से ही घर के दरवाजे और सामने की जगह को धोकर साफ कर दें.
– धनतेरस और दिवाली को दिन के समय गलती से भी नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्‍मकता आती है.
– धनतेरस के दिन चाकू, कैंची जैसी कोई नुकीली चीज भी न खरीदें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 7000mAH की तगड़ी बैटरी वाला फोन खरीदें सिर्फ 849 रुपये में, जल्दी करें! आज है आखिरी दिन
Next post इस मंदिर की है अजीब माया, पोटलियों में सोना-चांदी भरकर दर्शन करने आते हैं भक्‍त
error: Content is protected !!