April 24, 2024

डॉ. चरणदास महंत ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए दी श्रद्धांजलि

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक और जय हिन्द का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर देश को समर्पित उनके कार्यो का याद करते हुये दी श्रद्धांजलि। डॉ. महंत ने कहा, पूर्ण स्वराज और स्वतंत्र भारत की कल्पना करने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के एक सच्चे वीर सपूत, एक भारतीय राष्ट्रवादी नेता और महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने के लिए कुर्बान कर दी।

“ तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा ”

सुभाष चन्द्र बोस ने अपने फौलादी इरादों और अपने साहसी कामों से भारत में अंग्रेजों की नींव कमजोर कर दी थी, और उन्हें एहसास दिलवा दिया था कि वे भारत में ज्यादा दिन तक शासन नहीं कर सकेंगे, ऐसे महान देश भक्त को विनम्र श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जी म्युज़िक पर 25 को रिलीज़ होगा म्युज़िक वीडियो “तुम याद न आया करो”
Next post विस अध्यक्ष के निवास पहुचीं, आईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा
error: Content is protected !!