May 3, 2024

नशे में झूमकर Video बनवा रही थी लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दांत बाहर आ गए, देखने वाले बोले ‘OH MY GOD’


नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे लोग शराब पीने के साइड इफेक्ट के तौर पर देख रहे हैं. वीडियो में एक लड़की अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत में सबकुछ ठीक रहता है, लेकिन जैसे-जैसे लड़की ड्रिंक (Drinks) पीती जाती है नजारा बदलता जाता है. यह वीडियो अब तक कई बार शेयर किया जा चुका है और लोग तरह-तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

इसलिए बनाया था Video
यह वीडियो TikTok यूजर @autumncathey6 ने बनाया है. दरअसल, इस यूजर और उसके कुछ दोस्त यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि एक के बाद एक ड्रिंक (Drinks) पीने से उनके व्यवहार में क्या बदलाव आता है. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि सभी ड्रिंक लेने के बाद बताते हैं कि उन्होंने कितनी ड्रिंक ली हैं और उनकी क्या स्थिति है. इस वीडियो को ट्विटर पर @fernvndoo नामक यूजर ने ‘ओ माय गॉड’ कैप्शन के साथ शेयर किया है.

पल भर में गायब हुआ नशा
ड्रिंक करने के बाद जब सभी बार से बाहर निकलते हैं, तो Tik Tok यूजर अपने एक साथी के कंधे पर सवार हो जाती है, जो खुद भी नशे में है. यहां तक तो सबकुछ ठीक चलता है, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि सभी का नशा पल भर में ही काफुर हो जाता है. वीडियो के आखिरी में दिखाया गया है कि साथी के कंधे पर सवार होने वाली लड़की कार में बैठी हुई है और उसके आगे के कई दांत गायब हैं. लड़की के मुंह से खून भी निकल रहा है.

लगातार बढ़ते जा रहे Views

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने घटना के बारे में अपडेट भी पोस्ट किया है, जिसमें लड़की ने बताया है कि अब वह काफी हद तक ठीक है. इस वीडियो को शराब पीने के साइड इफेक्ट के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि नशे में इस तरह की हरकतों का ऐसा ही अंजाम होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देशभर में आज से Tika Utsav शुरू, पीएम Narendra Modi ने की टीकाकरण की अपील
Next post राष्ट्रपति Joe Biden के बेटे ने वेश्याओं पर उड़ाई करोड़ों की रकम, लीक हुई ईमेल से खुलासा
error: Content is protected !!