April 23, 2024

पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण की हत्या करने वाला आरोपी पकड़ाया

चंद घंटो के भीतर हत्या के आरोपी गिरफ्तार
हत्या का कारण आपसी विवाद, प्रयुक्त हथियार एवं मोटर सायकल जब्त
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पचपेड़ी थाना में 9 मार्च को धन सिंह नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भाई दिलीप का शव नट मोहल्ला में पड़ा है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पचपेढ़ी में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्ग दर्शन पर अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीणराहुल देव शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, एसीसीयु की टीम एवं थाना प्रभारी व स्टाप की टीम बनाकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर संदेही से लगातार पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि भागवत जायसवाल से कुछ माह पूर्व मृतक से विवाद हुआ था, मृतक होली पर्व में मनीष गुप्ता के किराना दुकान के पास नागाडा बजाकर फाग गा रहें थे। आरोपीे द्वारा मुतक की हत्या करने के उद्देश्य से आरोपी बदरू के द्वारा मृत दिलीप को अपने साथ घर तरफ ले गये जिसे देखकर अन्य आरोपीगण अपनी मोटर सायकल में बैठक उनके पीछे-पीछे कुछ दूर तक गये और छिप गये। कुछ देर आरोपी बदरू मृतक दिलीप से बातचीत कर उसे अपने घर जाने कहा, मृतक के कुछ दूर जाने पर आरोपी बदरू के द्वारा अपने साथियो को इशारा करा, बदरू के इशारे पर अन्य तीनो आरोपी मृतक दिलीप के पीछे गये, और अंधेरा का फायदा उठाकर मृतक का मुंह दबाकर रोड़ में पड़े पत्थर से उसको दाये कनपटी वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपीगण घटना घटित कर वहाँ से भाग गये। पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकियों की मदद एवं सुज-बुझ से संदेह के आधार पर भागवत जायसवाल, हरिगोपाल, मनीष गुप्ता व बदरू जायसवाल से बारिकी से पुछताछ करने पर उनके द्वारा अपराध कबुल करने पर चारों आरोपियो को गिफ्तार कर उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं उपयोग में किये गये मोटर सायकल क्रमांक सीजी-10- ए-4329 को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों को थाना पचपेढी के अपराध क्रमांक 104/2023 धारा 302, 120-बी, 34 भादवि के प्रकरण में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में थाना पचपेढ़ी प्रभारी बृजलाल भारद्वाज, निरी. धर्मेन्द्र वैष्णव, उनि प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि सहेत्तर कुर्रे, प्र.आर. बलबीर सिंह, प्र.आर. रामबहोर सिन्हा, प्र.आर. लक्ष्मण सिंह ठाकुर आर. शिवधन बंजारे, आर. सद्दाम पाटले, आर. रघुनाथ रेड्डि, आर. किशन राय आर. देवेन्द्र मरकाम, आर. गोविन्दा जायसवाल, आर. प्रीतम मरावी आर. अरूण लहरे के द्वारा त्वरित कार्यवाही/पतासाजी कर काफी लगन एवं मेहनत से कार्य कर सराहनीय कार्य किया गया।

https://youtu.be/KrS1UqAqTj0

 

खोजी कुत्ते की मेहनत रंग लाई
हत्या की घटना के बाद मौका मुआयना करने पुलिस द्वारा खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया। घटना स्थल से कुत्ता सीधे थाने पहुंच गया और मुख्य आरोपी के पैर को काटने लगा। आरोपी को पुलिस द्वारा पहले से ही संदेह के आधार पर थाने में लाया गया था। उसके कपड़े की जांच की गई तो खून के धब्बे पाये गये। पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल लिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 
Next post खूंटाघाट के द्वीप का होगा सौंदर्यीकरण
error: Content is protected !!