March 29, 2024

कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई

बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 04 मार्च को कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व अर्जुन सिंह जी पुण्यतिथि मनाई गई , और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई ।
 शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि अर्जुन सिंह जी एक उच्च प्रशासक, कुशल रणनीतिकार,और सफल कूटनीतिज्ञ थे, जिन्होंने अपनी बौद्धिक कुशलता से पंजाब के आतंक वाद को समाप्त करने में अहम भूमिका अदा की और ” राजीव-लोंगोवाल ” समझौता कराया ,अर्जुन सिंह जी की राजनीतिक जीवन बड़ा उथल-पुथल भरा रहा ,भोपाल गैस कांड ,चुरहट लॉटरी जैसी घटना भी उनके साथ जुड़ा ,वही कुछ परिस्थियों को छोड़ दे तो एक सफल राजनीतिज्ञ थे ,जो अनेको बार ,विधायक, लोक सभा-राज्य सभा सांसद  के साथ केबिनेट मंत्री,और पंजाब के  राज्यपाल भी रहे ,विजय पांडेय ने कहा कि अर्जुन सिंह जी ने बिलासपुर से विशेष अनुराग रखते थे, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की स्थापना उन्होंने ही किया ,
ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,एसएल रात्रे ने कहा कि स्व अर्जुन सिंह जी 1957 मे एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावजीते ,और लगातार विभिन्न विधान सभा क्षेत्रो का प्रतिनिधित्व किया ,1977 में नेता प्रतिपक्ष बने फिर मुख्यमंत्री बने वही 1985 में एक दिन का भी मुख्यमंत्री बने, केंद्र में मानव संसाधन ,वाणिज्य  मंत्री रहे किन्तु  उन्हें होशंगाबाद से और सीधी से लोक सभा चुनाव हार गए,स्व अर्जुन सिंह जी कर्मचारियों के बड़े हितैषी थे ,उन्होंने उनकी मांगों को यथा परिस्थिति स्वीकृत किया ।
 4 मार्च 2011को दिल के दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया।
 कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़फ़र अली, हरीश तिवारी,एसएल रात्रे,त्रिभवन कश्यप, माधव ओत्तालवार, ब्रजेश साहू,विनोद साहू,राजेश शर्मा,हेमन्त दिघरस्कार,दीपक रायचेलवार,सुभाष ठाकुर,वीरेंद्र सारथी,,लक्ष्मी जांगड़े,रामचन्द्र क्षत्री,राजेन्द्र वर्मा,दिनेश सूर्यवंशी,पुनाराम कश्यप,दुर्गेश धनकर,सूर्यमणि तिवारी, मनोज शर्मा,देवेंद्र मिश्रा,अखिलेश बाजपाई,चंद्रहास केशरवानी,मोह अयूब,हेरि डेनिएल,आदि उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
Next post सन्नी होंगे रायगढ़ युवा मोर्चा प्रभारी
error: Content is protected !!