May 20, 2024

देश की आजादी के लिए दिया जिन्होंने अपना बलिदान ,उनकी स्मृति में आज युवाओं ने किया रक्तदान

चांपा/ पामगढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पामगढ़ व नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम आर्टिस्ट व एक्टिविस्ट के द्वारा भारत माँ के वीर सपूत शहीद – भगत सिंह ,शिवराम हरि राजगुरु एवं सुखदेव थापर के 90 वे पुण्यतिथि के अवसर  पर पूरे भारत मे 23 मार्च  को 1500 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मनोबल जाहिर ने भी रक्तदान किया । उक्त जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के रायगढ़ विभाग सह संयोजीका सुश्री आर्या तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पामगढ़ बी.एम.ओ डॉ. सौरभ यादव पामगढ़ सरपंच तेरस यादव धरम ब्लड बैंक आफिसर डॉ अजय, महेश, डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य बी.पी पाटले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जांजगीर चाम्पा जिला के जिला संयोजक मनोबल सिंह जाहिरे, परिषद के पामगढ़ नगर अध्यक्ष एकांश गुप्ता, नगर मंत्री अखिलेश थवाईत, नगर उपाध्यक्ष सृजन सोनी, नगर सहमंत्री हितेश कुमार, विशनाथ जाहिरे मुकेश कश्यप एवं अन्य संस्थाओं के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे । धरम ब्लड बैंक की सहायता से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर में कोरोना का शतक पार 117 संक्रमित मिले, शहरी क्षेत्र से 108 पॉजिटिव मरीजों की पहचान
Next post जर्नलिस्ट के साथ हुई मारपीट पर कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस महानिरीक्षक को पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!