April 16, 2024

कमलनाथ ने किया खुलासा, 2024 में कांग्रेस की तरफ से कौन होगा PM पद उम्मीदवार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे. पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह बात कही.

कमलनाथ ने कहा, ‘जहां तक 2024 के चुनाव का सवाल है, तो राहुल गांधी जी विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री का चेहरा भी होंगे.’ उनके मुताबिक, ‘दुनिया के इतिहास में 3500 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा किसी व्यक्ति ने नहीं की है. भारत देश के लिए इतनी शहादत किसी परिवार ने नहीं दी है, जितनी गांधी परिवार ने दी है.’

कमलनाथ ने कहा, ‘राहुल गांधी सत्ता की राजनीति नहीं करते हैं. वह जनता की राजनीति करते हैं और जो जनता की राजनीति करता है, जनता उसे खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देती है.’

कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से कार्य कर रहे हैं’
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी स्पष्ट कर चुके हैं कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है. इस यात्रा का उद्देश्य भारत को तोड़ने वाली शक्तियों को पराजित करना और नफरत को समाप्त करना है. जहां तक चुनाव का सवाल है, तो मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बननी तय है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से कार्य कर रहे हैं.’

क्या हो सकता है सिंधिया की वापसी?
यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी छोड़ने वाले कुछ अन्य नेताओं की कांग्रेस में वापसी संभव है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं किसी व्यक्ति विशेष के बारे में टिप्पणी नहीं करता. लेकिन जिन लोगों ने पार्टी के साथ गद्दारी की है, कार्यकर्ताओं का भरोसा तोड़ा है और मध्य प्रदेश की जनता के साथ बेईमानी की है, उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ODI सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने चुनी भारत की Playing 11
Next post CM ने पूछा- क्या तुम्हारे माता-पिता को मिला मुख्यमंत्री से बात करने का मौका?
error: Content is protected !!