May 19, 2024

रूसी तोपों के शोर के बीच यूक्रेन में गूंजी किलकारी

कीव. रूस की सेना यूक्रेन (Russia-Ukraine War) पर कब्जे के लिए आगे बढ़ रही है. उसकी तोपें लगातार बम बरसा रही हैं. हर तरफ तबाही का मंजर है. लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे हैं. इस बीच, खौफ के साये में एक यूक्रेनी परिवार के घर किलकारी गूंजी. रूसी मिसाइलों से बचने के लिए शेल्टर में पनाह पाई एक महिला ने शुक्रवार को सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया (Ukrainian Woman Gives Birth in Shelter).

बाहर गरज रहीं थीं तोपें

यूक्रेन (Ukraine) के लोग जान बचाने के लिए भूमिगत तहखानों में शरण ले रहे हैं. ऐसे ही एक शेल्टर में एक प्रेग्नेंट महिला (Pregnant Woman) भी मौजूद थी, जिसने शुक्रवार रात 8:30 बजे के आसपास बच्ची को जन्म दिया. महिला को अचानक लेबर पेन शुरू हुआ और वो चीखने लगी. बाहर रूसी तोपें गरज रही थीं, ऐसे में उसे अस्पताल ले जाना मुमकिन नहीं था. लिहाजा, शेल्टर में ही किसी तरह उसकी डिलीवरी कराई गई.

पुलिसकर्मियों ने की मदद

महिला के चीखने की आवाज सुनकर बाहर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर वहां पहुंचे और उन्होंने डिलीवरी में महिला की मदद की. एक पुलिस अधिकारी Mykola Shlapak ने कहा, ‘चीख सुनकर जब हम वहां पहुंचे तो महिला को दर्द से तड़पते पाया. हमने और वहां मौजूद बाकी लोगों ने मदद करके महिला की डिलीवरी कराई. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों पूरी तरह ठीक है’.

‘शायद अब थम जाए जंग’ 

महिला ने अपनी बच्ची का नाम MIa रखा है. मुश्किल दौर में यूक्रेन के लोग इस बच्ची को उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं. उनका मानना है कि शायद मिया के भाग्य से जंग थम जाए. बता दें कि रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के साथ जंग का ऐलान किया था. तब से उसकी सेना लगातार यूक्रेन को निशाना बना रही है. अमेरिका सहित तमाम देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन इसके बावजूद रूसी सेना आगे बढ़ रही है. माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में रूस यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना योद्धाओं के परिवारों को मिलेगी 1-1 करोड़ की राशि
Next post VIDEO : 8 kg गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!