March 29, 2024

Netflix ने किया iPhone यूजर्स को खुश! खेल सकेंगे इतने सारे Games, जानिए कैसे करें Download

नई दिल्ली. एंड्रॉइड पर सभी ग्राहकों के लिए अपनी नई गेमिंग सेवा शुरू करने के बाद, वीडियो-स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स (Netflix) अब कथित तौर पर आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) यूजर्स के लिए भी गेमिंग सेवा की शुरुआत कर रहा है. आईओएस यूजर नेटफ्लिक्स आईओएस और आईपैडओएस ऐप में एक समर्पित रो देखेंगे, जिसमें से आप गुरुवार से शुरू होने वाले गेम को डाउनलोड करने के लिए चुन सकते हैं.

नेटफ्लिक्स गीकड ने ट्विटर पर लिखा, “कल से नेटफ्लिक्स गेम्स आईओएस पर आ रहा है! आप नेटफ्लिक्स ऐप के जरिए दुनिया में कहीं भी, किसी भी मोबाइल डिवाइस पर नेटफ्लिक्स गेम्स एक्सेस कर सकते हैं.”

ऐसे खेल सकेंगे Netflix में गेम

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज अपने सभी गेम को ऐप्पल के ऐप स्टोर पर अलग-अलग रिलीज करेगी और यूजर्स को नेटफ्लिक्स ऐप के माध्यम से गेम लॉन्च करने देगी. हालांकि, वे ऐप के भीतर ही डाउनलोड और खेलने योग्य नहीं होंगे. नेटफ्लिक्स गेम डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को ऐप स्टोर पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, लेकिन प्लेयर्स डिवाइस पर इनस्टॉल करने के बाद नेटफ्लिक्स ऐप के अंदर से गेम लॉन्च कर सकते हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स खेल सकेंगे ये गेम

इस बीच, एंड्रॉइड पर नेटफ्लिक्स के सदस्य अब पांच मोबाइल गेम स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (बोनसएक्सपी), स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम (बोनसएक्सपी), शूटिंग हुप्स (फ्रॉस्टी पॉप), कार्ड ब्लास्ट (अम्यूजो और रफ गेम्स) और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) खेल सकते हैं. सदस्य एक ही अकाउंट पर कई मोबाइल उपकरणों पर गेम खेल सकेंगे.

जबकि कुछ मोबाइल गेम के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता हो सकती है, अन्य ऑफलाइन खेलने के लिए उपलब्ध होंगे, ताकि उन लंबी यात्राओं और खराब वाई-फाई वाले क्षेत्रों को और अधिक सहनीय बनाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपकी किडनी को खराब कर देती हैं ये 5 चीजें, लिमिट में ही करें सेवन, जानिए इनके नुकसान
Next post iPhone 13 खरीदने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर! Apple करने जा रहा है बड़ा बदलाव
error: Content is protected !!