May 20, 2024

यात्रीगण अब 20 किमी के दायरे से भी बुक कर सकेंगे यूटीएस टिकट

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने एवं टिकटिंग प्रणाली को गतिशील बनाने तथा कैशलेस प्रणाली को बढावा देने के उद्देश्य से घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके वांछित गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है। यह सुविधा रेलवे स्टेशन से 05 किलोमीटर के दायरे तक ही सीमित थी जिसे स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा 05 किमी के दायरे को बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया है, अर्थात् पूर्व में जो रेलवे स्टेशन से 05 किमी के दायरे में अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे, वे अब रेलवे स्टेशन से 20 किमी के दायरे तक अपना अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे । इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट भी प्राप्त किये जा सकते हैं। सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकरण भी कर  सकते हैं।रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि घर बैठे इस ऐप के माध्यम से टिकट खरीदने की इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठावें । जिनके मोबाइल में पहले से यूटीएस मोबाइल ऐप डाऊनलोड है वे कृपया उसे अपडेट कर उपयोग करें |
यूटीएस मोबाइल ऐप द्वारा अनारक्षित टिकट बुक करने के तरीके 
• गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
• लॉगिन आई.डी. मोबाइल नं. रजिस्टर्ड करें तथा मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
• टिकटों के प्रकार का चयन करें। (यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या)
• टिकट के भुगतान हेतु R-Wallet का उपयोग करें। R-Wallet को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई, अथवा यू.टी.एस. काउण्टर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है ।
• R-Wallet के अलावा डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिक्षा के साथ राजनीति में योगदान देने पर ही यादव समाज तरक्की करेगा : महापौर
Next post पंडित नेहरु ने भारत को शून्य से शिखर तक पहुंचाया : विजय पांडे
error: Content is protected !!