May 19, 2024

कृषि कानूनों के विरोध में आज दिल्ली में बड़े प्रोटेस्ट की तैयारी, पुलिस ने नहीं दी इजाजत


नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लागू हुए 1 साल पूरे होने पर आज दिल्ली में अकाली दल बड़ा प्रदर्शन मार्च निकाल सकता है. जानकारी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल रकाब गंज गुरुद्वारे से संसद तक मार्च निकालने की तैयारी में है. हालांकि सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस ने इस मार्च की इजाजत नहीं दी है.

दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतजाम

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मार्च की इजाजत नहीं दी है, बावजूद इसके आज अकाली दल संसद तक प्रोटेस्ट मार्च कर सकता है ऐसे में 26 जनवरी जैसी कोई अप्रीय घटना न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हुए है.

अकाली दल का शक्ति प्रदर्शन

बता दें कि केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर लोक सभा में कृषि कानून पारित होने के 1 साल पूरे होने के मौके पर अकाली दल किसानों के लिए दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर अकाली दल केंद्र के सामने किसानों की मांगों के लिए शक्ति प्रदर्शन करेगा. जानकारी के मुताबिक आज गुरुद्वारा रकाब गंज के बाहर बड़ी संख्या में अकाली दल के कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे. अकाली दल की समूची लीडरशिप, विधायकों, नेताओं और सरपंच लेवल तक के तमाम नेताओं को दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज से सुबह 10 बजे संसद तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बांद्रा-कुर्ला में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, हादसे में 13 मजदूर घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Next post रॉकेट लॉन्चर लिए तालिबानी गेटअप में नजर आए US President Biden, जानें क्या है इसकी वजह?
error: Content is protected !!