March 29, 2024

बकाया वसूली और ट्रांसफार्मर की मरम्मत जल्द करे : आनंद राव

बिलासपुर.  छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में मुख्य अभियंता  जी.आनंद राव ने बिलासपुर संभाग के सभी सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक लेकर विद्युत विकास के कार्यों की समीक्षा की।
श्री राव ने बकाया वसूली, लाईन लाॅस, मीटर रिप्लेशमेन्ट की प्रगति, स्पाॅट बिलिंग, ट्रांसफार्मर रिप्लेशमेंट, फेल ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, एवं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी हासिल की। कार्यालयों से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने, लाइन लाॅस में कमी लाने एवं बकाया वसूली में तेजी लाते हुये बकायादारों के नियमानुसार कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश दिए। उन्होने संबधित 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय सुझाए तथा सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होने सभी अधिकारियों को सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय की जा सके। समीक्षा बैठक में अति.मुख्य अभियंता श्री पी.के.कश्यप, अधीक्षण अभियंता, श्री पी.के.कोमेजवार, कार्यपालन अभियंता श्री अमर चैधरी एवं क्षेत्र के सभी सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मेटाडोर की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, आरोपी चालक फरार 
Next post पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रृद्धांजलि 
error: Content is protected !!