May 20, 2024

जयेश पंडागले के अभिनय से सजा सैड रोमांटिक सॉन्ग “हर लम्हा” लॉन्च

मुंबई/अनिल बेदाग. जयेश पंडागले और सुष्मिता दास के अभिनय से सजा एक खूबसूरत गीत “हर लम्हा” ब्रांडेक्स म्युज़िक ने जारी किया है, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुम्बई के क्लिफ्टन होटल में हुए एक शानदार कार्यक्रम में यह म्युज़िक लॉन्च किया गया जहां जयेश पंडागले, उनके पिता राम पंडागले और उनकी माताजी भी मौजूद थीं। यहां प्रोड्यूसर अर्पित गर्ग,डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फिरोज़ शेख (विक्की) और सिंगर मनीष शर्मा भी उपस्थित थे। जयेश के पिता राम पंडागले इस मौके पर काफी इमोशनल हो गए और कहा कि मेरा सपना था कि मेरा बेटा बुलंदी पर पहुंचे। हर लम्हा में हमारा लम्हा भी मौजूद है, इसमे हमारी सांसें भी जुड़ी हुई हैं। गाने का आखरी शॉट सभी की आंखों में आंसू लाने वाला है।  जयेश की माताजी ने बताया कि हम भगवान का लाख लाख शुक्रिया अदा करते हैं कि जयेश ने यह मुकाम हासिल किया है। डायरेक्टर फिरोज़ शेख ने बड़ी मेहनत से यह गाना बनाया है। मैं भगवान से यही मांगती हूँ कि यह गाना हर लम्हा सभी की जिंदगी में हर लम्हा खुशियां लेकर आए। यह लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचे।
जयेश पंडागले ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के लिए काफी वजन कम किया। हीरोइन को उठाने के सीन में काफी रिटेक हुए, मगर फिरोज़ भाई ने अपने बेहतरीन निर्देशन से काम करवा लिया। सुष्मिता दास मेरी बहुत अच्छी दोस्त है, उन्होंने काफी सपोर्ट किया। वह बेहतरीन अभिनेत्री हैं। गाने की शूटिंग मुम्बई में ही हुई है। जल्द ही मेरा एक और गाना भी आने वाला है। अगले साल हम पिक्चर भी लेकर आने वाले हैं। उनके पिता ने आगे बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं हिमालय की चोटी पर पहुंच गया हूँ मेरा सपना था कि जयेश अच्छा काम करे। गाने में इसने इतना सुंदर काम किया है कि सबका दिल जीत लिया है। नए साल 2023 में जयेश को हीरो लेकर फ़िल्म शुरू करेंगे। मैं खुशनसीब बाप हूँ जिसके जयेश जैसे बेटे हैं।
जयेश की माता जी ने कहा कि मेरे पास खुशी बयान करने के लिए शब्द नहीं है। मैं जो रोज़ पूजा करती हूं आज लगता है कि उसका फल मिल गया है। मैं यह दुआ करती हूं कि जयेश आगे और तरक्की करे, ज्यादा गाने आएं, फ़िल्म बने। सिंगर मनीष की आवाज़ बहुत खूबसूरत है।
निर्माता अर्पित गर्ग ने बताया कि यह गाना जब मैंने देखा तो बहुत अच्छा लगा इस वजह से इसे ब्रांडेक्स म्युज़िक पर रिलीज किया, जिसे बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह काफी इमोशनल गाना है। सिंगर मनीष शर्मा ने बताया कि मेरे लिए यह काफी चैलेंजिंग गाना था जब संगीतकार करण राजपूत भाई का मेरे पास फोन आया और उन्होंने यह गाना बताया तो मुझे अलग लगा। स्टूडियो में काफी शिद्दत से हमने इसे गाया है।
डायरेक्टर फिरोज़ शेख ने बताया कि मुझे ऐसे गाने करने में काफी मजा आता है। यह सेड रोमांटिक सांग है जिसे शूटिंग के दौरान काफी एन्जॉय किया। जयेश मेरे छोटे भाई की तरह हैं, मेरी बहुत इज्जत करता है। इनका कांफीडेंस लेवल कमाल का है पहली बार जब कैमरा फेस किया तो बिल्कुल भी घबराहट नहीं थी। बल्कि इनके साथ ऐसा लग रहा था कि जैसे यह आठ दस वीडियो कर चुके हैं। इनके बापूजी भी मुझे बहुत प्यार करते हैं। इनकी माताजी को मैं अपनी मम्मी मानता हूं। इनका मुझपर बहुत आशीर्वाद और प्यार है। अष्टविनायक मूवी प्रस्तुत हर लम्हा के निर्माता राम पंडागले और अर्पित गर्ग हैं। को प्रोड्यूसर ज़ोया इंटरनेशनल फ़िल्म (विक्की) हैं, गीतकार व संगीतकार करण राजपूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोबोटिक-सहाय्यित सर्जरी को भारत में तेजी से किया जा रहा स्वीकार
Next post नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का ‘हड्डी’ में नया अवतार
error: Content is protected !!