April 25, 2024

‘आप नहीं पाप है, भ्रष्टाचारियों का बाप है’ : BJP

दिल्ली (Delhi) में शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच तनातनी बढ़ गई है. आज (रविवार को) बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि आप नहीं पाप है, भ्रष्टाचारियों का बाप है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जिसने भी दिल्ली को ठगा है, वो केजरीवाल का सगा है.

आबकारी नीति सही थी तो क्यों ली गई वापस?

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा है कि देश की जनता कह रही है कि अगर कोई सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई है तो वो मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे कि अगर आम आदमी पार्टी की आबकारी नीति सही थी तो वापस क्यों ली गई? जवाब आया कि विदेशी समाचार न्यूयॉर्क टाइम्स पत्रिका कहती है कि आम आदमी पार्टी का शिक्षा मॉडल बड़ा अच्छा है.

कोविड काल में क्या कर रहे थे केजरीवाल?

सीएम केजरीवाल पर घोटाले का बड़ा आरोप

बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल आपको जनता को जवाब देना चाहिए. आपने प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार किया, बड़ा घोटाला किया ये आपत्तिजनक है, चिंताजनक है. कोविड महामारी के समय दिल्ली को शराब ना मिलती तो चल जाता, लेकिन केजरीवाल सरकार का साथ मिल जाता ये जरूरी था.

गौरव भाटिया ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल मॉडल का मतलब है- आईएसआई मार्क की गारंटी से ज्यादा बड़ी गारंटी अरविंद केजरीवाल की करप्शन गारंटी. ‘आप’ की दो प्रदेशों में सरकार, दो स्वास्थ्य मंत्री, दोनों भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार में 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार है.

वहीं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार ये देखा गया है कि वही शिक्षा मंत्री हैं और वही शराब मंत्री हैं. केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति नहीं है, ये पापकारी नीति है, ये भ्रष्टाचारी नीति है, ये अत्याचारी नीति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नेताजी कर रहे थे रोमांस, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा और किया ऐसा हाल
Next post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा मुक्तिधाम सरकंडा में पौधरोपण किया गया
error: Content is protected !!