छात्रा के उत्तरपुस्तिका के पन्ने जांचे नहीं लगा दिया बैक, एनएसयूआई ने जीडीसी का किया घेराव

बिलासपुर- एन.एस.यू. आई बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा (शुशांक) के नेतृत्व में बिलाशपुर कन्या स्नाक्तोतर महाविद्यालय बिलाशपुर के प्राचार्य का घेराव किया गया ज्ञात हो कि स्वाति सोनी बी.एस.सी की छात्रा है आज तक उसका बैक नही लगा है । आज 6th सेमेस्टर में उसे 5 नंबर से बैक लगा दिया है और जब स्वाति ने कॉपी की जांज कराई तो दो पन्नो को चेक नही किया गया था फिर कॉलेज प्रबंधन अस्वाशन दे रहा था कि रिवेल में डालो अतैव रिवेल की प्रक्रिया ही 15 से 20 दिन की है और एडमिस्सन के लिए टाइम नही बचा है तो स्वाति का आने वाला साल खराब होता ।इस संदर्भ में एन.एस. यू. आई के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा , छात्र नेता विवेक साहू, अर्पित केसरवानी, देवांशु पांडे, मनीष कमलेश, धनंजय वस्त्रकार, अंजल पांडे , हर्ष नागदेव , विकाश श्रीवास्तव , संदीप लहरे, अभिषेक यादव समेत स्वाति सोनी ने प्राचार्य का घेराव किया उन्होंने आश्वासन दिया है कि सोमवार तक हैम प्रोसेस करेंगे।प्राचार्य ने यह भी कहा कि मेरे पास स्वाति कुछ दिन पहले आई थी मैन ऑटोनॉमस डिपार्टमेंट में कहा भी था । कि स्वाति सोनी पिछले एक सप्ताह से कॉलेज का चक्कर काट रही थी और रजिस्ट्रार सुधीर शर्मा ने सराहनीय कदम उठाते हुए कॉलेज फ़ोन भी किये लेकिन उनकी बात भी नही सुनी और कॉलेज के अपने रूल है कहकर बात काट दिया गया ।एन.एस.यू.आई ने दो दिन के भीतर निष्कर्ष नही निकालने पर आंदोलन की चेतावनी दी है