May 19, 2024

नगर निगम कालोनी, राजेन्द्र नगर सहित बिलासपुर के 6 अन्य क्षेत्र माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

बिलासपुर. जिले में कोविड-19 के पाॅजिटिव केस पाये जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम की दृष्टि से नगर निगम काॅलोनी, राजेन्द्र सहित 6 अन्य क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर द्वारा नगर निगम काॅलोनी, राजेन्द्र नगर, विवेकानंद नगर मोपका, महामाया विहार के दो क्षेत्र, हेमूनगर, मसानगंज बाजपेयी बाड़ा शिव मंदिर एवं दयालबंद में मिले मरीजों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के कारण इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  कंटेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्रान्तर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर पहंुच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, बिलासपुर क्रमांक-1 श्री विंध्यराज को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पल संग्रहण एवं स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी बिल्हा डाॅ. शुभ्रा गढ़ेवाल एवं प्रभारी अधिकारी एवं प्रवेश तथा निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जोन कमिश्नर नगर पालिक निगम बिलासपुर प्रवीण शर्मा, प्रवीण शुक्ला, खेल कुमार पटेल, आर.एस.चैहान, श्रीमती रंजना अग्रचसल जोन कमिश्नरों को नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के अंतर्गत घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिल्हा श्रीमती रीना बाजपेयी एवं खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा रघुवीर सिंह राठौर को नियुक्त किया किया गया है। समस्त अधिकारी, कर्मचारी समन्वय बनाकर सौंपे गये समस्त कार्याें का निर्वहन करेंगे। तहसीलदार बिलासपुर माईक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी रहेंगे। जिला सर्विलांस अधिकारी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल संग्रहण हेतु नोडल अधिकारी होंगे। सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के कार्याें का निरीक्षण एवं जानकारी संकलन उनके जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ब्‍याज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को 3 वर्ष का कारावास
Next post मनरेगा से 1 लाख 96 हजार से अधिक श्रमिकों मिला रोजगार
error: Content is protected !!