पूरा हुआ सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति का 49वां वर्ष, भारी उत्साह के साथ देवी प्रतिमा का किया गया विसर्जन

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. जूना बिलासपुर सावधर्मशाला स्थित सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति का 49वां वर्ष धूमधाम के साथ पूरा हुआ। पंडाल में विराजी मां दुर्गा के चरणों में हजारों लोगों ने मत्था टेका और अपने अपने घर परिवार के लिए मन्नत मांगी। समितियों के एक-एक सदस्यों ने जी जान लगाकर माता की सेवा की। समिति से जुड़ी महिलाओं ने भी तन-मन धन के साथ अपनी भूमिका निभाई। अध्यक्ष हेमंत परिहार, सचिन अग्रवाल, अमन सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में देख रेख की गई। शनिवार को देर रात मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान भारी उत्साह का माहौल रहा। आकर्षक आतिशबाजी के साथ देवी प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।
इस दौरान सुभाष अग्रवाल, लव गुप्ता, नितिन सिंह परिहार, प्रताप लालचंदानी, तरणीश सोनी, नवल गुप्ता, सुयश गुप्ता, प्रमोद यादव, बल्ला नामदेव, दीपक यादव, सूरज रजक, रविश अग्रवाल, सौमित्र रावत, मनोज यादव, मनोज कैवर्त, अनिल सोनी, चिंतामणी परिहार, मनीष यादव, लक्ष्मी यादव, छोटा नामदेव, अमित कैवर्त, राहुल हीरानी, अमित अग्रवाल, बृजलाल राव, हिमांशु यादव, सौरभ सोनी, जीवेश परिहार, हुपेन्द्र पटेल, अनुराग अग्रवाल, शिवम यादव, राहुल निषाद, केशव परिहार, अंशु गुप्ता, सुरेश गंधर्व, ओम प्रकाश सूर्यवंशी, भरत गवली, अलिखेश गुप्ता, अरविंद रजक, नीशू गुप्ता, मोहित तायडे, वासु गुप्ता आदि उपस्थि थे।

