May 21, 2024

डाकमतपत्रों को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं प्रत्याशी

बिलासपुर. विधानसभा निर्वाचन के तहत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डाकमतपत्रों एवं ई.टी.बी.पी. को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सीलबंद कर सुरक्षित रखा जा रहा है। संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी रखते हुए प्रत्याशियों को भी इस प्रक्रिया का अवलोकन करने की सूचना दी गयी है। इसी क्रम में बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंंग अधिकारी ने बताया कि 21 नवम्बर तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1723 एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1285 पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. प्राप्त हुए है, जिन्हे आयोग के निर्देशानुसार जिला कोषालय बिलासपुर में सील बंद कर सुरक्षित रखा गया है। रिटर्निंग अफसरों ने बताया कि प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. को सुरक्षित रखे जाने की प्रक्रिया को कार्यालयीन दिनों में जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष के ऊपर डाकमत पत्र शाखा में दोपहर 3 बजे देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छेडख़ानी करने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next post 26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस
error: Content is protected !!