March 28, 2024

सभापति गौरहा ने ग्रामीण क्षेत्र के समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों को दिए निर्देश

समान्य सभा की बैठक में पानी,बिजली,सड़क का मुद्दा छाया रहा

बिलासपुर. जिला पंचायत में 1 मार्च को सामान्य सभा की बैठक हुई बैठक में कई मुद्दों,मांगों और समस्याओं को लेकर विभागों से चर्चा हुई, बैठक में मुख्य रूप से सड़क,पानी,बिजली,स्वास्थ्य,कृषि और शिक्षा विभाग का मुद्दा उठाया गया, lजिला सभापति अंकित गौरहा ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता और गंभीरता से रखते हुए निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोकनिर्माण विभाग द्वारा पौंसरा और हरदीकला में बना‌ई गई जर्जर सड़क का मुद्दा सदन में गूंजा जिला सभापति ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत उरतुम से लगरा की सड़क के मरम्मत के लिए डीएम‌एफ से राशि स्वीकृत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सभापति गौरहा के प्रयास से जल संसाधन विभाग के अंतर्गत पौंसरा-सेमरताल माइनर में साफ सफाई की गई है एवं लगरा एनीकेट में मेड़ बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है व लगरा उरतुम के जर्जर गेट का मरम्मत कार्य भी जल्द ही पूर्ण हो जायेगा । शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि लिमतरी प्राथमिक शाला में शिक्षक निर्धारित समय में स्कूल नहीं पहुंच रहें हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है,ग्राम बसिया में हेडमास्टर और शिक्षकों की कमी के साथ एक अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की बात भी कही।स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पौंसरा उप-स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स की कमी और हरदीकला उप-स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिसिन रूम की आवश्यकता की बात भी कही। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से जिला सभापति अंकित गौरहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के बैमा,नगोई,पौंसरा,परसाही ढेका,बसिया,लगरा,हरदीकला,मानिकपुर, सिलपहरी,धुमा फरहदा ग्राम पंचायतों में बिगड़े हुए नलों की त्वरित मरम्मत की बात कही
विद्युत विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैमा स्कूल से ट्रांसफार्मर को हटाने,ग्राम पंचायत नगो‌ई, हरदीकला,धुमा कोरमी में जर्जर खंभे बदलने के निर्देश दिए,परसाही,खैरा लिमतरी,बसिया में नये ट्रासंफार्मर लगाने को निर्देशित किए इसके साथ ही सिलपहरी और पोड़ी (स), नगरौड़ी में केबल व पेनल बदलने की बात भी कही।

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा के प्रयास से उद्यान अधिक्षक माखनलाल परस्ते के द्वारा राज्यपोषित पोषण योजना में अनियमितता की गई थी जांच के बाद 10 हजार की राशि राज्य शासन के खाते में जमा कराई गई।सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,सभापति जितेंद्र पांडे, राजेश्वर भार्गव इन्होंने भी अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सदन में रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
Next post मनरेगा से  बारात बाई की बंजर भूमि को मिला नया जीवन
error: Content is protected !!