May 19, 2024

6 शहरों के 48 परीक्षा केंद्रों में सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) का आयोजन

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गुड्स गार्ड के 321, स्टेशन मास्टर के 113 एवं कामर्शियल कम टिकट क्लर्क के 44 विभागीय पदों पर भर्ती हेतु  दिनांक 02 एवं 03 जनवरी को सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) का आयोजन किया गया है । इसी कड़ी में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 06 प्रमुख शहरों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, नागपुर एवं गोंदिया के लगभग 48 परीक्षा केन्द्रों में 02 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया था । प्रथम शिफ़्ट में स्टेशन मास्टर के पद के लिए परीक्षा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 6445 परीक्षार्थियों में से 5634 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 811 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इस प्रकार इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 87.42% रहा ।इसी प्रकार दुसरे शिफ़्ट में गुड्स गार्ड के पद के लिए परीक्षा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 6575 परीक्षार्थियों में से 5803 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 772 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इस प्रकार इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 88.26% रहा ।कल दिनांक 03 जनवरी’ 2022 को भी कामर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद के लिए सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) का आयोजन 1 शिफ्ट में किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 5 से 9 जनवरी तक होने वाले महिला हॉकी प्रतियोगिता को लेकर खेल विभाग ने प्राचार्य व खेल अधिकारियों की कराई बैठक
Next post शांता फाउंडेशन की साल की नई शुरुआत दिव्यांगों के साथ
error: Content is protected !!