May 21, 2024

Covid-19 Updates : कोरोना संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे, पिछले 24 घंटे में 4329 लोगों ने गंवाई जान; नए केस में आई कमी


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) में मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत (Covid-19 Death) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालांकि नए मामलों में भारी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2.63 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पहले सोमवार को 2.81 लाख नए केस सामने आए थे.

कोरोना संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे

भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) के नए मामलों में भले ही कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले है और पिछले 24 घंटे में 4329 लोगों की मौत हुई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इससे पहले 12 मई को सबसे ज्यादा मौत हुई थी और 4205 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

देशभर में 24 घंटे में 263533 नए केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 63 हजार 533 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4329 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 हो गई है, जबकि 2 लाख 78 हजार 719 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

24 घंटे में 4.22 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 22 हजार 436 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 33 लाख 53 हजार 765 लोगों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में नए केस के साथ मौत में भी आई कमी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी भारी कमी आई है. राज्य में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 616 नए केस सामने आए हैं और 516 और लोगों की मौत हुई है. जबकि इससे पहले रविवार को 24 घंटे में 34389 नए मामले दर्ज किए गए थे और 974 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 54 लाख 5 हजार 68 हो गए हैं. वहीं अब तक इलाज के बाद 48 लाख 74 हजार 582 लोग ठीक हो चुके हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82 हजार 486 हो गया है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 45 हजार 495 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Corona की दूसरी लहर डॉक्टरों पर भी बरपा रही कहर, एक दिन में गई 50 की जान, अब तक 244 बने शिकार
Next post Salman Khurshid की Congress को सलाह: BJP की तरह बड़ा सोचें, Success होने का यही है एकमात्र Formula
error: Content is protected !!