May 20, 2024

इन 4 चीजों का फर्श पर गिरना माना जाता है बेहद अशुभ, आपके साथ हो सकता है बुरा


नई दिल्ली. हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले कई लोग वास्तु को बहुत मानते हैं. घर, जमीन, व्यापार समेत सभी तरह के शुभ काम वास्तु के अनुसार करते हैं. वास्तु में कुछ चीजों का फर्श पर गिरना अशुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार अगर ये 4 चीजें जमीन पर गिरती हैं तो घर के लोगों को बुरे प्रभाव को झेलना पड़ सकता है. हम आपको इन 4 चीजों को बताने जा रहे हैं जिनको गलती से भी फर्श पर नहीं गिरने देना चाहिए.

दूध का फैलना

अक्सर हम दूध को रसोई में गर्म करने रख देते हैं और भूल जाते हैं, जिसके चलते दूध गर्म होकर जमीन पर फैलने लगता है. इसके अलावा कई बार दूध किसी बर्तन में परोसते हुए भी फैल जाता है. अगर ऐसा कभी कभार हो तो चिंता की बात नहीं है, लेकिन अगर ऐसा बार बार हो रहा है तो ये इस बात का संकेत है कि आपके घर में नेगेटिव शक्तियों का वास है और वास्तु दोष है.

तेल का फैलना

तेल का संबंध भगवान शनिदेव से होता है शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार को लोग तेल दान करते हैं और मंदिर में तेल का दीपक जलाते हैं. अगर तेल जमीन पर गिर जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार ऐसा होने से आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं और परिवार में धन की कमी हो सकती है.

नमक का गिरना

नमक के बिना खाने का स्वाद नहीं आता. लेकिन नमक का जमीन पर गिरना अपशकुन माना जाता जाता है. नमक का गिरना शुक्र और चंद्रमा से संबंधित नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है. वास्तु अनुसार घर में बार-बार नमक का गिरना इस बात का संकेत है कि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है जिसे दूर करना बेहद जरूरी है.

खाने का गिरना

जब हम खाना खाते हैं तो अक्सर कुछ खाने-पीने की चीजें फर्श पर गिर जाती हैं. हिंदू धर्म में अन्न को देवता माना जाता है और उनका अपमान अपशकुन माना जाता है. अगर एकाध बार खाना जमीन पर गिरता है तो कोई बात नहीं है, लेकिन ऐसा बार-बार होता है तो समझ लीजिए कि मां अन्नपूर्णा आपसे नाराज हैं और आपके घर में कोई वास्तु दोष है. इससे बचने के लिए आप रसोई घर में मां अन्न पूर्णा की तस्वीर लगा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब Chatting में मूड का इजहार करना होगा और आसान, आपके Smartphone को मिलने जा रहे हैं ये कई नये Emoji
Next post अपनाइए ये 3 चमत्कारी टिप्स, हमेशा पैसों से भरा रहेगा पर्स
error: Content is protected !!